चंडीगढ़: इस बार हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 15 दिनों तक चल सकता है. संभावना जाताई जा रही है कि 17 फरवरी से शुरू होने वाला ये सत्र मार्च के पहले हफ्ते तक जारी रह सकता है. इस बात की संभावना खुद विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने जताई है.
इसके साथ ही संभावना ये भी जताई जा रही है कि बजट मार्च के पहले हफ्ते में पेश होगा. सीएम मनोहर लाल दो या तीन मार्च को बजट पेश कर सकते हैं. यानी की बजट सत्र अबकी बार रिकॉर्ड 15 दिन तक भी चल सकता है, क्योंकि सीएम पहले ही विधानसभा में ये घोषणा कर चुके हैं कि अबकी बार गठबंधन सरकार के पांच सालों में 100 सीटिंग होंगी. जिसे पूरा करने के लिए सत्र के दिन बढ़ाए जा सकते हैं.
अबकी बार एतिहासिक होगा बजट सत्र
बता दें कि अबकी बार का बजट सत्र कई मायनों में एतिहासिक होगा. पहली बार होगा जब हरियाणा का मुख्यमंत्री बजट पेश करेंगे, क्योंकि इस बार मुख्यमंत्री सीएम मनोहर लाल के पास वित्त मंत्रालय भी है. उन्होंने बजट पेश करने से पहले नई पहल की है, क्योंकि अब तक वो अलग-अलग सेक्टरों के लोगों के साथ बैठक कर चुके हैं. इनमें किसानों, उद्योग जगत से जुड़े लोगों के अलावा कई सेक्टरों के लोगों से बातचीत शामिल है.