हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

17 नहीं 20 फरवरी से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र, 3 दिन पहले प्री बजट पर चर्चा - विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता न्यूज

विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा विधानसभा बजट सत्र 20 फरवरी से राज्यपाल अभिभाषण के साथ शुरू होगा और 12 से 15 दिन तक बजट सत्र चल सकता है. अब नए कार्यक्रम के मुताबिक विधानसभा का बट सत्र 17 से नहीं बल्कि 20 फरवरी से शुरु होगा.

Budget session of Haryana Legislative Assembly
Budget session of Haryana Legislative Assembly

By

Published : Feb 5, 2020, 10:12 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र अब 17 से नहीं बल्कि 20 फरवरी से शुरू होगा. हालांकि बजट सत्र से पहले 3 दिन 17 से लेकर 19 फरवरी होने वाली बजट प्री चर्चा विधानसभा से बाहर करवाए जाने पर विचार किया जा रहा है. पहले विधानसभा में ही प्री बजट सत्र चलाए जाने की चर्चा थी.

17 नहीं 20 फरवरी से होगा बजट सत्र

जिसके चलते ही बजट सत्र 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा था, मगर अब बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू होगा. इसमें तीन दिवसीय प्री बजट चर्चा भी विधानसभा से बाहर करवाए जाने पर विचार किया जा रहा है. हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि इसपर एक-दो दिन में फैसला लिया जाएगा.

विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा विधानसभा बजट सत्र 20 फरवरी से राज्यपाल अभिभाषण के साथ शुरू होगा.

12 से 15 दिन चल सकता है बजट सत्र

वहीं विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि आगामी बजट सत्र 20 फरवरी से राज्यपाल अभिभाषण के साथ शुरू होगा और 12 से 15 दिन तक बजट सत्र चल सकता है. अब नए कार्यक्रम के मुताबिक विधानसभा का बट सत्र 17 से नहीं बल्कि 20 फरवरी से शुरु होगा.

हरियाणा विधानसभा को डिजिटल करने की तैयारी

हरियाणा विधानसभा को डिजिटल करने को लेकर एक कंपनी की तरफ से विधानसभा में डेमो दिया गया. हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि हरियाणा विधानसभा को डिजिटल करने के लिए प्रोसेस शुरू किया है. जिसके तहत मुंबई बेस कंपनी ने प्रेजेंटेशन दी.

सर्च किया जा सकेगा 100 साल पुराना रिकॉर्ड

डिजिटल होने के बाद 100 साल का भी रिकॉर्ड को सर्च करके निकाला जा सकेगा. हिंदी और इंग्लिश किसी भी सब्जेक्ट में लिखकर उसका उत्तर उसी समय मिल जाएगा. विधानसभा की कार्यवाही के नोटिफिकेशन या बहस सभी डिजिटल देखी जा सकेंगी.

निजी कंपनी की तरफ से तैयार ये सॉफ्टवेयर पहले उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में लागू किया जा चुका है. हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने कहा कि जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है उस तरह से टेक्नोलॉजी का उपयोग हमारी विधानसभा में भी होना चाहिए.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के सीएम देश को तोड़ने और पाकिस्तान के हक की बात करते हैं- सीएम खट्टर

गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा का सत्र 17 फरवरी से होना था. मगर अब जो टेंटेटिव कार्यक्रम जारी किया गया है, उसके अनुसार हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र 20 फरवरी से सुबह 11 बजे से शुरू होगा. विधानसभा में बजट से पहले फ्री बजट चर्चा के 3 दिन का कार्यक्रम भी विधानसभा से बाहर रखने पर विचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details