चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र जारी है. सदन में बजट सत्र के 8वें दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू हो गई. प्रश्नकाल में जहां विपक्ष कई सवालों पर सरकार को घेरेगा. वहीं शून्यकाल के दौरान विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार से जवाब तलबी कर सकता है.
आज बजट सत्र का 8वां दिन
विपक्ष सदन में शून्यकाल में बजट पर चर्चा के दौरान सरकार को घेरेगा. इस बार भी सदन में हंगामा होने के आसार हैं. सदन में प्रश्नकाल के दौरान कई सवालों के जवाब विपक्षी और सत्ता पक्ष के विधायक से पूछते नजर आएंगे. इस दौरान सदन में हंगामा देखने को मिल सकता है.
बजट सत्र का 8वां दिन, देखें वीडियो सरकार को घेर सकता है विपक्ष
प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष सरकार से किसानों समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर आज सदन में प्रश्न पूछ सकता है. बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष भपेंद्र सिंह हुड्डा, विधायक किरण चौधरी और गीता भुक्कल समेत कांग्रेसी विधायक बजट पर कमियां निकालते हुए मुख्यमंत्री से जवाब मांगते नजर आएंगे.
पूछे जा सकते हैं कई सवाल
बजट पर चर्चा के दौरान वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री के बजट पर सवाल उठाते नजर आएंगे, जिस पर आज मुख्मयंत्री मनोहर लाल खट्टर जवाब दे सकते हैं. नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भपेंद्र सिंह हुड्डा अपने सरकार में रहने के लंबे अनुभवों के चलते कई कमियां गिनवा सकते हैं. वहीं कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं समेत अभय चौटाला प्रदेश पर बढ़ते कर्ज समेत अन्य मुद्दों को लेकर सरकार से जवाब मांगते नजर आ सकते है.
ये भी जानें-सीएम का विपक्ष के आरोपों पर पलटवार,'आंकड़ों पर झूठ बोलने वाले अपने जाल में फंस जाएंगे'