हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीएसपी ने जारी की 27 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, सीएम के खिलाफ सतीश वाल्मीकि लड़ेंगे चुनाव

बीएसपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 27 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है.

बीएसपी ने जारी की 27 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

By

Published : Oct 2, 2019, 7:23 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 8:21 PM IST

चंडीगढ़/दिल्ली:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 की सरगर्मियां तेज हो गई है. कांग्रेस को छोड़कर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों का ऐलान करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बुधवार को बीएसपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 27 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है.

बीएसपी ने जारी की 27 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

ये हैं बीएसपी के 'स्पेशल 27'
विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवार

  1. बेरी रमेश दलाल
  2. इसराना सुनीता सभ्रवाल
  3. रानिया दयाराम
  4. डबवाली सुभाष नंबरदार
  5. रतिया बलवान भानखड़
  6. फतेहाबाद एडवोकेट जिले सिंह वर्मा
  7. टोहाना बलजीत सिंह बौद्ध
  8. कालावंली सरदार करनैल सिंह ओढा
  9. कालका एडवोकेट आश्विनी नागरा
  10. थानेसर नवीन कुमार
  11. गन्नौर जितेंदर सिंह रंगा
  12. सोनीपत(शहर) आजाद सिंह
  13. जुलाना नरेश गौतम
  14. रोहतक पूनम
  15. किलोई अशोक शर्मा
  16. नांगल चौधरी गजे सिंह मुवाल
  17. बाढ़डा शिव कुमार
  18. दादरी बक्शी सैनी
  19. हिसार मंजू दहिया
  20. भिवानी शहर अमित वाल्मीकि
  21. गुड़गांव एडवोकेट नरेंद्र महलावत
  22. ऐलनाबाद एडवोकेट रविंदर बाल्यान
  23. लाडवा हरपाल सिंह कश्यप
  24. पलवल देवेंदर सिंह गुर्जर
  25. अंबाला कैंट राजेश चनालिया
  26. करनाल सतीश वाल्मीकि
  27. सिरसा फूल चंद

ये भी पढ़िए: इनेलो ने जारी की 64 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, अभय चौटाला के साथ 3 पूर्व मंत्रियों के नाम

इससे पहले रविवार को बीएपी ने रोहतक में अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. दूसरी लिस्ट में बीएसपी ने करनाल विधानसभा सीट से सतीश वाल्मीकि को प्रत्याशी घोषित किया है. यानी की सतीश वाल्मीकि का मुकाबला इस सीट पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से होगा.

ये भी पढ़िए: CM खट्टर के साथ नरेंद्र तोमर से मिले राव नरबीर, इस विधानसभा सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

वहीं टोहाना सीट जिसपर बीजेपी ने अपने प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को चुनावी मैदान में उतारा है, इस सीट पर बीएसपी ने बलजीत सिंह बौद्ध को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इसके अलावा दादरी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार पहलवान बबीता फोगाट के सामने बक्शी सैनी बीएसपी की टिकट पर अपनी किस्मत अजमाएंगे.

Last Updated : Oct 2, 2019, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details