चंडीगढ़:बहुजन समाज पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 41 नामों पर मुहर लगा दी है. बाकी बचे नामों की घोषणा पार्टी कुछ ही दिन में कर देगी. उम्मीदवारों की घोषणा पार्टी ने एक प्रेस नोट जारी कर की है.
जेजेपी और बीजेपी जारी कर सकती है आज लिस्ट
इसके अलावा जेजेपी ने सात लोगों की पहली लिस्ट जारी कर दी थी और शाम तक जेजेपी अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर देगी. वहीं बीजेपी की आज दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जारी है. इस बैठक के बाद बीजेपी भी शाम तक अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है. इसके अलावा कांग्रेस की ओर से किसी उम्मीदवार की टिकट को लेकर कुछ भी साफ नहीं पाया है. कांग्रेस में अभी भी बैठकों का दौर जारी है.