चंडीगढ़: उत्तर भारतीय रेलवे ने नेत्रहीन लोगों की मदद के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. उत्तर भारतीय रेलवे ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर नेत्रहीन यात्रियों की सहूलियत के लिए एक खास मैप बनाया है. इस मैप में ब्रेल लिपि का इस्तेमाल किया गया है. नक्शा चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का है. जिससे की नेत्रहीन यात्री स्टेशन के बारे में जान सकें.
नेत्रहीन यात्रियों के लिए रेलवे की पहल
इस नक्शे पर नेत्रहीन यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के मक़सद से ब्रेल लिपि में दिशा निर्देश लिखे गए हैं. मैप में प्लेटफ़ॉर्म तक जाने के लिए प्रवेश द्वार, पीने के पानी, सीढ़ियों, लिफ़्ट और एक्सीलेटर सीढ़ियों को ब्रेल लिपि के जरिए समझाया गया है. ताकि नेत्रहीन यात्रियों को कोई परेशानी ना हो और वो बिना किसी से पूछे गणत्वय जा सके.
चंडीगढ़ स्टेशन के मैप का उद्घाटन, ब्रेल लिपि अंकित
इस तरह का मैप चंडीगढ़ स्टेशन के हर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसका उद्घाटन अंबाला मंडल के डीआरएम गुरिंदर मोहन सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि बाकि स्टेशनों पर भी इस तरह के मैप लगाने की योजना है.