हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ब्रेल लिपि में लगाया गया नक्शा, नेत्रहीन यात्रियों को नहीं होगी परेशानी - Braille script map Chandigarh

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ब्रेल लिपि में मैप लगाया गया है. मैप का उद्घाटन अंबाला मंडल के डीआरएम गुरिन्दर मोहन सिंह ने किया.

Braille script map at Chandigarh railway station
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ब्रेल लिपि में लगाया गया नक्शा

By

Published : Nov 28, 2019, 10:05 PM IST

चंडीगढ़: उत्तर भारतीय रेलवे ने नेत्रहीन लोगों की मदद के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. उत्तर भारतीय रेलवे ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर नेत्रहीन यात्रियों की सहूलियत के लिए एक खास मैप बनाया है. इस मैप में ब्रेल लिपि का इस्तेमाल किया गया है. नक्शा चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का है. जिससे की नेत्रहीन यात्री स्टेशन के बारे में जान सकें.

नेत्रहीन यात्रियों के लिए रेलवे की पहल
इस नक्शे पर नेत्रहीन यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के मक़सद से ब्रेल लिपि में दिशा निर्देश लिखे गए हैं. मैप में प्लेटफ़ॉर्म तक जाने के लिए प्रवेश द्वार, पीने के पानी, सीढ़ियों, लिफ़्ट और एक्सीलेटर सीढ़ियों को ब्रेल लिपि के जरिए समझाया गया है. ताकि नेत्रहीन यात्रियों को कोई परेशानी ना हो और वो बिना किसी से पूछे गणत्वय जा सके.

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर ब्रेल लिपि में लगाया गया नक्शा, देखें वीडियो

चंडीगढ़ स्टेशन के मैप का उद्घाटन, ब्रेल लिपि अंकित
इस तरह का मैप चंडीगढ़ स्टेशन के हर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है. इसका उद्घाटन अंबाला मंडल के डीआरएम गुरिंदर मोहन सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि बाकि स्टेशनों पर भी इस तरह के मैप लगाने की योजना है.

नेत्रहीन यात्रियों को नहीं होगी परेशानी
उन्होंने बताया कि इस सुविधा को लेकर रेलवे की तरफ़ 1 साल से प्लानिंग चल रही थी, जो अब जाकर पूरी हुई है. रेलवे की ओर से पहले ही ट्रेनों के कोचों में ब्रेल लिपि में सीट नंबर लिखे हुए थे, ताकि नेत्रहीन यात्री आसानी से सीट तक पहुंच जाए.

ये भी पढ़ें- एक दिसंबर से टोल प्लाजा पर लागू होगी फास्टैग, नियम नहीं मानने पर लगेगा डबल जुर्माना

डीआरएम गुरिंदर ने बताया कि नेत्रहीन लोग चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर दिशा निर्देश को ब्रेल लिपि में लिखने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद रेलवे ने इसपर काम किया और बेल लिपि में मैप को लगाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details