हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में दुकानों के बाहर थूक रहा था युवक, पुलिस ने हिरासत में लिया

चंडीगढ़ के सेक्टर 41के बाजार से एक युवक गुजर रहा था और वो सड़कों और दुकानों के बाहर लगे खंबों पर थूक रहा था, जिसे लोगों ने देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी.

boy was spitting outside shops in Chandigarh
चंडीगढ़ में दुकानों के बाहर थूक रहा था युवक, पुलिस ने हिरासत में लिया

By

Published : Apr 10, 2020, 7:31 PM IST

चंडीगढ़: सेक्टर 41 के बाजार में उस वक्त सनसनी का माहौल पैदा हो गया, जब वहां पर रहने वाले लोगों ने एक युवक को आसपास थूकते हुए देखा. ये युवक दुकानों के बाहर लगे खंबों पर थूक रह था. जिसकी सूचना तुरंत स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी.

जानकारी के मुताबिक सेक्टर 41के बाजार से एक युवक गुजर रहा था और वो सड़कों और दुकानों के बाहर लगे खंबों पर थूक रहा था, जिसे लोगों ने देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया.

चंडीगढ़ में दुकानों के बाहर थूक रहा था युवक, पुलिस ने हिरासत में लिया

युवक की पहचान 18 साल के नबी मोहम्मद के तौर पर हुई है. पुलिस ने इस युवक को सेक्टर 16 अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर आरोपी युवक का कोरोना का टेस्ट किया जाएगा. अगर इस युवक की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो जाहिर तौर पर ये एक बड़ी बात होगी, क्योंकि जिस तरह से ये युवक दुकानों के आसपास थूक रहा था. उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये जानबूझकर कोरोना फैलाने के मकसद से ऐसा कर रहा था.

ये भी पढ़िए:कोरोना: जानिए कौन सा सैनिटाइजर है सबसे बेहतर और कैसे होगी नकली की पहचान ?

फिलहाल पुलिस आरोपी युवक का टेस्ट करा रही है. वहीं ये अभी साफ नहीं हो पाया है कि आखिर युवक ने ये हरकत क्यों की. इसके साथ ही युवक कहा से ये भी पता नहीं लग पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details