चंडीगढ़: रविवार को सेक्टर 26 में बम शेल मिलने से चारों ओर हड़कंप मच गया. यह बम शेल बापूधाम कॉलोनी के पीछे मिला है. इसका पता चलते ही पुलिस ने इलाके को सील कर दिया. वहां सारा ट्रैफिक रोक दिया गया है. बम शेल 51 MM का बताया जा रहा है. जिसे सेना इस्तेमाल करती है. इसी वजह से बम शेल को कवर कर चंडी मंदिर से सेना की बम निरोधक टीम बुलाई गई, ताकि इसकी जांच की जा सके.
ये भी पढ़ें:Rain Alert In Haryana: हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट, बाढ़ से प्रभावित लोगों की बढ़ सकती है परेशानी
चंडीगढ़ पुलिस ने बताया कि सुखना लेक में कुछ बच्चे नहाने के लिए गए थे. इस दौरान उनकी नजर बम शेल पर पड़ी. वह इसे उठाकर शास्त्री नगर लेकर आ गए. जिसके बाद पता चला कि यह बम है. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. जिसके बाद IT पार्क की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां से लोगों की भीड़ को हटाया. फिर बम शेल को रेत की बोरियों से कवर कर दिया गया, लोगों को और आसपास के इलाके को नुकसान से बचाया जा सके. सुरक्षा के मध्यनजर चारों ओर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई.