मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात. चंडीगढ़: सीएम हेलीपैड के पीछे बम मिलने से हड़कंप मच गया है. सीएम हेलीपैड के पीछे आम के बाग के अंदर बम मिला है. बम मिलते ही पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है. पंजाब और चंडीगढ़ की सीमा के अंदर बम मिला है. पंजाब के मुख्यमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री इसी हेलीपैड का इस्तेमाल करते हैं. जहां बम मिला है, वहां से कुछ ही दूरी पर दोनों राज्यों के सचिवालय भी हैं. (Bomb found behind CM helipad in Chandigarh) (haryana CM helipad in chandigarh)
चंडीगढ़ से 2 किलोमीटर दूर पंजाब के कंसल गांव के पास आम के बगीचे में जिंदा कारतूस मिला है. यहां से हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री का हैलीपेड 1 किलोमीटर दूर है. वहीं, हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री का आवास स्थान मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर ही है. इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस के सिविल डिफेंस नोडल ऑफिसर कुलदीप कोहली भी सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि कंसल और नया गांव के टी पॉइंट के बीच में आम के बगीचे में जिंदा कारतूस मिला है. (Bomb found in chandigarh)
चंडीगढ़ में सीएम हेलीपैड के पीछे मिला बम. कुलदीप कोहली ने कहा कि, जहां पर जिंदा कारतूस मिला है, उस इलाके को कवर कर लिया गया है. आर्मी बम स्क्वाड को इसकी जानकारी दे दी गयी है, जल्द ही आर्मी बॉम्ब स्क्वाड की टीम के पहुंचने पर बम को डिफ्यूज किया जाएगा. उसके बाद इस पूरे मामले की जांच की जाएगी. आखिर कहां से जिंदा कारतूस यहां पहुंचा. (army bomb squad in Chandigarh)
क्या कहते हैं मुख्यमंत्री सुरक्षा के एडीजीपी एके पांडे: जिंदा बम मिलने के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात टीम भी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. मुख्यमंत्री सुरक्षा के एडीजीपी एके पांडे ने कहा कि देखने से कोई पुराना मिसफायर सेल दिख रहा है. उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है. यह पुराना सेल आसपास के कबाड़ियों के द्वारा फेंका हुआ भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि, अक्सर कई जगह पर इस तरह के सेल मिलते रहते हैं. एके पांडे ने कहा कि इस बारे में सेना को जानकारी दे दी गई है. फिलहाल चंडीगढ़ पुलिस मामले की जांच करेगी.
मौके पर टीम के साथ पहुंचीं एसएसपी मनीषा चौधरी:घटना की जानकारी मिलते ही चंडीगढ़ पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. एसएसपी मनीषा चौधरी मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचीं. उन्होंने कहा कि अधिकारी मौके का जायजा ले रहे हैं. जहां बम मिला है, उस पूरे इलाके का चंडीगढ़ एसएसपी मनीषा चौधरी ने खुद मुआयना किया. उन्होंने कहा कि, अभी तक मिले इस ऑब्जेक्ट के बारे कुछ भी कहना जल्दबाजी है, यह एक मिसफायर्ड सेल है या जिंदा सेल. उन्होंने कहा कि, एहतियातन पूरे इलाके जहां बम मिला है, उसे कवर कर लिया है. आर्मी बॉम्ब स्क्वाड सुबह मौके पर पहुंचेगा. तब तक हमारी पुलिस इसकी निगरानी करेगी. इसके साथ ही उन्होंने आस-पास के लोगों से भी सावधानी बरतने को कहा गया है. और जहां बम मिला है उसके आस-पास जाने से मना किया गया है.
ये भी पढ़ें:Meeting on SYL Issue: 4 जनवरी को SYL मुद्दे पर फिर बैठक, मान और खट्टर होंगे आमने-सामने