चंडीगढ़: पुलिस को धमकी भरा पत्र मिला है, जिसमें पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के साथ-साथ पंजाब और हरियाणा सचिवालय को बम से उडाने की धमकी दी गई है. इसके बाद चंडीगढ़ के एसएसपी निलाबंरी जगदाले और डीएसपी चरणजीत सिंह ने सचिवालय और हाईकोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और सचिवालय अधिकारीयों से मीटिंग की. पत्र में 16 अक्टूबर की तारीख का जिक्र किया गया है. पत्र मिलने के बाद से हाईकोर्ट और सचिवालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
एसएसपी चंडीगढ़ निलाबंरी जगदाले ने बताया कि पत्र किसी की शरारत लग रहा है, लेकिन फिलहाल पत्र को वेरीफाई किया जा रहा है. धमकी भरा पत्र 2 से 3 दिन पहले चंडीगढ़ पुलिस को मिला था, जिसमें 16 अक्टूबर की तारीख के लिए धमकी दी गई है. उन्होंने कहा त्योहारों के दिनों में इस तरह की धमकी भरे पत्र और कॉल आते हैं, लेकिन सुरक्षा को लेकर कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी. चंडीगढ़ में पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
बढ़ाई गई पुलिस सुरक्षा
डीएसपी चरणजीत सिंह विर्क ने बताया कि पत्र की गंभीरता से जांच की जा रही है. सभी अधिकारी सुरक्षा को पुख्ता करने में जुटे हुए हैं. उन्होंनें कहा पत्र किसी संस्था की तरफ से नहीं, बल्कि किसी इन्डिवीज्यूल की तरफ से आया है. गौरतलब है हाईकोर्ट में हर रोज सैकड़ों की तादाद में लोग पहुचंते हैं. हाईकोर्ट के पांचों गेट पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं.