चंडीगढ़: इतने परिचय के बाद काफी हद तक आप समझ गये होंगे कि हम किस हीरोइन की बात कर रहे हैं. जी हां, ये तस्वीर बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Bollywood Heroine Parineeti Chopra) के बचपन की है. उन्होंने ये फोटो अपने इंस्टाग्राम पर कुछ समय पहले शेयर किया था. परिणिति ने अपनी प्रतिभा और मनमोहक अभिनय से भारतीय फिल्म जगत यानि बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम बनाया है. आज परिणिति चोपड़ा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. परिणिति का सिनेमा की दुनिया में नाम बनाना काफी प्रेरणादयक है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा की ये छोटी सी छोरी आज है बॉलीवुड की सुपर हॉट हीरोइन, पहचानते हैं क्या आप?
परिणीति चोपड़ा का जन्म 22 अक्टूबर 1988 को हरियाणा के अंबाला जिले में हुआ है. परिणीति चोपड़ा प्रसिद्ध अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन हैं. बॉलीवुड में चोपड़ा परिवार का पुराना इतिहास है. परिणीति ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री पूरी की है.
परिणीति का स्टारडम तब शुरू हुआ जब वो भारत लौटीं और यशराज फिल्म्स में पब्लिक रिलेशन एडवाइजर के रूप में काम करने लगीं. हालांकि इस दौरान उनका दिल सिनेमा में ही बसा रहा. इसका नतीजा ये रहा कि उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करने का मौका मिलने में ज्यादा समय नहीं लगा. परिणीति चोपड़ा की पहली फिल्म (Parineeti Chopra First Film) की बात करें तो, उन्होंने 2011 में मनीष शर्मा की रोमांटिक कॉमेडी, लेडीज वर्सेज रिकी बहल से बॉलीवुड में कदम रखा.