हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मां की गोद में दिख रही ये बच्ची आज है बॉलीवुड की मशहूर हीरोइन, जल्द बनने वाली है AAP नेता की दुल्हनिया, पहचानते हैं आप? - परिणिति चोपड़ा का जन्म

ये तस्वीर जिस हीरोइन की है वो आज काफी मशहूर है. उसकी चचेरी बहन भी फिल्म जगत में बड़ा नाम है. हरियाणा के अंबाला में पैदा हुई इस हीरोइन की पहली फिल्म लेडीज वर्सेज रिकी बहल है. हाल ही में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा के साथ उनकी सगाई हुई है. जल्द ही वो शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.

Childhood photo of Parineeti Chopra
Childhood photo of Parineeti Chopra

By

Published : Jun 26, 2023, 6:15 PM IST

Updated : Jun 26, 2023, 8:24 PM IST

चंडीगढ़: इतने परिचय के बाद काफी हद तक आप समझ गये होंगे कि हम किस हीरोइन की बात कर रहे हैं. जी हां, ये तस्वीर बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Bollywood Heroine Parineeti Chopra) के बचपन की है. उन्होंने ये फोटो अपने इंस्टाग्राम पर कुछ समय पहले शेयर किया था. परिणिति ने अपनी प्रतिभा और मनमोहक अभिनय से भारतीय फिल्म जगत यानि बॉलीवुड में अपना अलग मुकाम बनाया है. आज परिणिति चोपड़ा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. परिणिति का सिनेमा की दुनिया में नाम बनाना काफी प्रेरणादयक है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा की ये छोटी सी छोरी आज है बॉलीवुड की सुपर हॉट हीरोइन, पहचानते हैं क्या आप?

परिणीति चोपड़ा का जन्म 22 अक्टूबर 1988 को हरियाणा के अंबाला जिले में हुआ है. परिणीति चोपड़ा प्रसिद्ध अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन हैं. बॉलीवुड में चोपड़ा परिवार का पुराना इतिहास है. परिणीति ने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री पूरी की है.

परिणीति का स्टारडम तब शुरू हुआ जब वो भारत लौटीं और यशराज फिल्म्स में पब्लिक रिलेशन एडवाइजर के रूप में काम करने लगीं. हालांकि इस दौरान उनका दिल सिनेमा में ही बसा रहा. इसका नतीजा ये रहा कि उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू करने का मौका मिलने में ज्यादा समय नहीं लगा. परिणीति चोपड़ा की पहली फिल्म (Parineeti Chopra First Film) की बात करें तो, उन्होंने 2011 में मनीष शर्मा की रोमांटिक कॉमेडी, लेडीज वर्सेज रिकी बहल से बॉलीवुड में कदम रखा.

ये भी पढ़ें-राजस्थान की 'शकीरा' अब बन गई है हरियाणे की 'चीज कसूती', इंस्टाग्राम पर लूट रही दिल

लेडीज वर्सेज रिकी बहल में डिंपल चड्ढा नाम के किरदार में परिणीति ने दमदार अदाकारी दिखाई. उनकी नेचुरल अभिनय क्षमता से उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला डेब्यू के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार मिला. इसके बाद उनका फिल्मी करियर चल पड़ा और उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की. जैसे- इश्कजादे में अभिनय के लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवार्ड- स्पेशल मेंशन दिया गया.

ये फोटो परिणति ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

बाद के वर्षों में परिणीति ने शुद्ध देसी रोमांस, हंसी तो फंसी, गोलमाल अगेन जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया. उनकी ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं. इसके अलावा परिणीति चोपड़ा दावते-ए-इश्क, दिल-किल, नमस्ते इंग्लैंड, केसरी, जबरिया जोड़ी जैसी फिल्में भी कर चुकी हैं. इन फिल्मों ने उन्हें एक बेहतरीन अदाकारा के रूप में बॉलवुड में स्थापित कर दिया.

परिणिति चोपड़ा की आप नेता राघव चड्ढा के साथ सगाई हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-तस्वीर में दिख रहा बच्चा बन चुका है बॉलीवुड का सुपरस्टार, पता- प्रेम नगर, गुरुग्राम, हरियाणा, आप पहचानते हैं क्या?

Last Updated : Jun 26, 2023, 8:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details