चंडीगढ़: राजकुमार राव (Bollywood Actor Rajkumar Rao) आज के समय में बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल एक्टर हैं. वो अपने वर्सटाइल अभिनय कौशल के लिए जाने जाते हैं. राजकुमार राव का जन्म 31 अगस्त 1984 को हरियाणा के गुरुग्राम जिले के प्रेम नगर में इलाके में हुआ था. उनका नाम पहले राजकुमार यादव था, जिसे फिल्मों में आने के बाद उन्होंने राजकुमार राव कर लिया. आपको बता दें कि हरियाणा में यादव की जगह राव सरनेम लगाने का भी चलन है.
ये भी पढ़ें-IIFA 2023 : राजकुमार राव होस्टिंग स्किल के साथ आईफा में मचाएंगे धमाल
राजकुमार राव स्कूल के समय से ही थियेटर और रंगमंच में हिस्सा लेने लगे. दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के दौरान उनकी रूचि थिएटर की तरफ ज्यादा हुई. इसी के चलते पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने अभिनय में पीजी डिप्लोमा करने के लिए फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे में दाखिला लिया.
राजकुमार राव ने 2010 में दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय की शुरुआत की. 2012 में आई गैंग्स ऑफ वासेपर-2 और 2013 की फिल्म काई पो चे से उनके अभिनय को राष्ट्रीय पहचान मिली. उनकी जबरदस्त फिल्मों में शाहिद (2013) शामिल है, जहां उन्होंने वास्तविक जीवन के वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आजमी को रुपहले पर्दे पर चित्रित किया. इस फिल्म के लिए राजकुमार को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला.