चंडीगढ़:हरियाणा में ब्लैक फंगस(Black Fungus in Haryana) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बता दें कि प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के 810 मामले सामने आ चुके हैं. 810 मरीजों में से 67 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. 688 मरीजों का इलाज प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में चल रहा है. वहीं प्रदेश में अब तक ब्लैक फंगस के 55 मरीजों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में ब्लैक फंगस के 20 मामले आए सामने, एक मरीज की हुई मौत
बता दें अब तक गुरुग्राम (gurugram) में 35 मरीज ठीक हो चुके हैं. रोहतक (rohtak) और सिरसा (sirsa) के 12- 12 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं फतेहबाद (fatehabad) में 3 मरीज ठीक हो चुके हैं. हिसार (hisar) और करनाल (karnal) के 2-2 मरीज ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:नूंह में ब्लैक फंगस का कहर, 20 मरीज मिले, 3 की हुई मौत
प्रदेश में अब तक गुरुग्राम (gurugram) में सबसे ज्यादा 230 ब्लैक फंगस के मरीज सामने आए हैं. जिलेवार ब्लैक फंगस (Black Fungus) के अब तक आए मरीजों की संख्या इस प्रकार है.
हरियाणा में ब्लैक फंगस का कहर