चंडीगढ़:हरियाणा में आईडीएसपी की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को ब्लैक फंगस (म्युकर माइक्रोसिस) के 48 नए मरीज सामने आए हैं. नए मामलों के बाद हरियाणा के अस्पतालों में भर्ती ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या बढ़कर 268 हो गई.
किस जिले में कितने मरीज?
ब्लैक फंगस के सबसे ज्यादा 109 मामले गुरुग्राम से सामने आए हैं. वहीं अभी तक ब्लैक फंगस के अंबाला में 7 मरीज पाए गए हैं, जबकि भिवानी में 10, फरीदाबाद में 40, फतेहाबाद में 5, हिसार में 23, जींद में 2, करनाल में 11, पलवल में 1, पंचकूला में 4, पानीपत में 8, रेवाड़ी में 3, रोहतक में 20, सिरसा में 24 और सोनीपत में 1 मरीज सामने आया है.
वहीं हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की ओर से एम्फोटेर्सिन बी सहित एक करोड़ कोविड-19 और टोक्लिजुमैब टीके खरीद के लिए एक वैश्विक निविदा जारी करने का आदेश दिए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की. बैठक में विशेषज्ञों को वैकल्पिक एंटी फंगल इंजेक्शन की तलाश करने की सलाह दी है.
ये भी पढ़िए:राहत भरी खबर: हरियाणा में ब्लैक फंगस का सफल ऑपरेशन, 4 डॉक्टर की टीम ने बचाई जान
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार हरियाणा महामारी रोग (म्युकर माइक्रोसिस) विनियम, 2021 लागू कर चुकी है. वहीं प्रदेश में ब्लैक फंगस के चलते कई मौतों भी हो चुकी है. हालांकि विभाग की तरफ से मृतकों का आंकड़ा जारी नही किया गया है.