हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ मेयर चुनाव: छाबड़ा ने कांग्रेस को ठहराया हार का जिम्मेदार, चुनाव में शामिल न होने को बताया राजनीतिक मिलीभगत - आम आदमी पार्टी चंडीगढ़

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल (BJP wins in Chandigarh Mayor election 2023) की तो AAP ने कांग्रेस को धोखेबाज कहकर हार का जिम्मेदार (AAP told Congress responsible for defeat) ठहराया. वहीं AAP सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने गुरबख्श रावत की पंजाब सीएम भगवंत मान के साथ वायरल हो रही फोटो पर भी सफाई दी.

BJP wins in Chandigarh Mayor election 2023
चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत तो AAP की हार

By

Published : Jan 17, 2023, 9:57 PM IST

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत तो AAP की हार

चंडीगढ़: चंडीगढ़ मेयर चुनाव का मुकाबला काफी दिलचस्प रहा, जहां बीजेपी ने एक वोट से जीत हासिल की तो वहीं आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, AAP के सह प्रभारी और कांग्रेस के पूर्व नेता प्रदीप छाबड़ा ने कांग्रेस को आम आदमी पार्टी की इस हार का जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस और अकाली दल की ओर से चुनाव में शामिल ना होना तीनों राजनीतिक पार्टियों की मिलीभगत की ओर भी इशारा कर रहा है.

AAP सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने बताया कि कांग्रेस ने दूसरी बार चुनाव और वोटिंग में शामिल ना होने से साबित कर दिया है कि वो कहीं ना कहीं बीजेपी के साथ ही है. जनता ने उन्हें इसलिए चुना था कि वो वोटिंग करें. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी की मदद की है. कांग्रेस चंडीगढ़ शहर पर टैक्स लगाना चाहती है. शहर की जनता कांग्रेस और बीजेपी को माफ नहीं करेगी. बीजेपी को जीताने वाली कांग्रेस पार्टी और अकाली दल का एक पार्षद है.

AAP ने बीजेपी कांग्रेस और अकाली को बताया मिलीभगत

छाबड़ा ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी जीत है कि हमारे एक भी पार्षद को कोई नहीं खरीद सका ये सोच अरविंद केजरीवाल की है कि टिकट केवल उसे ही दिया जाएगा जो कभी बिके नहीं. हमारे पार्षदों को लालच भी दिया गया लेकिन हमारा एक भी पार्षद नहीं बिका यही हमारी सबसे बड़ी जीत है. कांग्रेस का इस तरह से चुनाव से भागना लोगों के साथ धोखा है. कांग्रेस ने लोगों के साथ धोखा किया है.

ये भी पढ़ें:Chandigarh Mayor Election: बीजेपी के कंवरजीत सिंह बने सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर पद पर BJP प्रत्याशी हरजीत सिंह विजयी

हमारी तरफ से बिल्कुल साफ है कि ना तो हमने किसी को किसी तरह का कोई लालच दिया और ना ही किसी को खरीदा. कांग्रेस ने साथ छोड़कर ये साबित कर दिया कि जो पिछले 6 सालों से चंडीगढ़ में टैक्स लगाए जा रहे हैं उन पर कांग्रेस ने मुहर लगा दी जो बीजेपी के राज में भ्रष्टाचार हो रहे हैं उस पर भी कांग्रेस ने मुहर लगा दी. कांग्रेस का इस तरह से चुनाव से भागना लोगों के साथ सरासर धोखा है, लेकिन हम तो लोगों को इतना ही कहते हैं कि वोटिंग आपका राइट है आप वोटिंग करें.

ये भी पढ़ें:कालांवाली फायरिंग केस: जग्गा तख्तमल ने ली हत्या की जिम्मेदारी, अभी तक खाली हाथ है पुलिस

छाबड़ा ने कहा कि, गुरबख्श रावत वाली खबर सच है कि महीना भर पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर जाकर उन्होंने पार्टी ज्वाइन की थी. वो एक महीना पहले वहां गई थीं, वो बड़ी ग्रुप फोटो है जिसमें और भी लोग हैं. अगर ये गलत है तो मेरे खिलाफ FIR दर्ज करें. ये फोटो एडिट की गई है मुझे इस मामले में कुछ पता नहीं है किसने एडिट की कहां से कैसे वायरल हुई है. उन्होंने कहा कि इसका पता तो लग ही जाएगा किसने इस फोटो को वायरल किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details