चंडीगढ़: चंडीगढ़ मेयर चुनाव का मुकाबला काफी दिलचस्प रहा, जहां बीजेपी ने एक वोट से जीत हासिल की तो वहीं आम आदमी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, AAP के सह प्रभारी और कांग्रेस के पूर्व नेता प्रदीप छाबड़ा ने कांग्रेस को आम आदमी पार्टी की इस हार का जिम्मेदार ठहराया है. कांग्रेस और अकाली दल की ओर से चुनाव में शामिल ना होना तीनों राजनीतिक पार्टियों की मिलीभगत की ओर भी इशारा कर रहा है.
AAP सह प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने बताया कि कांग्रेस ने दूसरी बार चुनाव और वोटिंग में शामिल ना होने से साबित कर दिया है कि वो कहीं ना कहीं बीजेपी के साथ ही है. जनता ने उन्हें इसलिए चुना था कि वो वोटिंग करें. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी की मदद की है. कांग्रेस चंडीगढ़ शहर पर टैक्स लगाना चाहती है. शहर की जनता कांग्रेस और बीजेपी को माफ नहीं करेगी. बीजेपी को जीताने वाली कांग्रेस पार्टी और अकाली दल का एक पार्षद है.
छाबड़ा ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी जीत है कि हमारे एक भी पार्षद को कोई नहीं खरीद सका ये सोच अरविंद केजरीवाल की है कि टिकट केवल उसे ही दिया जाएगा जो कभी बिके नहीं. हमारे पार्षदों को लालच भी दिया गया लेकिन हमारा एक भी पार्षद नहीं बिका यही हमारी सबसे बड़ी जीत है. कांग्रेस का इस तरह से चुनाव से भागना लोगों के साथ धोखा है. कांग्रेस ने लोगों के साथ धोखा किया है.