हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ को मिला नया मेयर, तीनों पदों पर जीते BJP उम्मीदवार - चंडीगढ़ सीनियर डिप्टी मेयर रविकांत शर्मा

चंडीगढ़ में मेयर के चुनाव में बीजेपी ने तीनों सीटों पर जीत हासिल की है. कुल 27 वोटों में बीजेपी को 22 वोट पड़े, जबकि कांग्रेस के खाते में केवल 5 वोट ही पड़े.

bjp win in chandigarh mayor election
bjp win in chandigarh mayor election

By

Published : Jan 10, 2020, 4:28 PM IST

चंडीगढ़: शुक्रवार को चंडीगढ़ नगर निगम में हुए मेयर के चुनाव में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. बीजेपी ने मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर जीत दर्ज की है. इस चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है.

मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत

बीजेपी ने मेयर पद के लिए राजबाला मलिक, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए रविकांत शर्मा और डिप्टी मेयर पद के लिए जगतार जग्गा को मैदान में उतारा था, बीजेपी ने इन तीनों पदों पर अपना कब्जा जमा लिया है.

वहीं कांग्रेस की ओर से मेयर पद के लिए गुरबख्श रावत, सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए शशि फूल सिंह और डिप्टी मेयर पद के लिए रविंद्र गुजराल ने चुनाव लड़ा था. कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार चुनाव हार गए. सदन में कांग्रेस के पास 5 पार्षद है. इसलिए चुनाव में उसके पास सिर्फ 5 ही वोट थे. जिस वजह से कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार हार गए.

चंडीगढ़ को मिला नया मेयर, देखें वीडियो

बीजेपी के पक्ष में पड़े 22 वोट

चुनाव से पहले ही बीजेपी की जीत को तय माना जा रहा था. इस चुनाव में कुल 27 वोट डालने थे, जिनमें से 22 वोट पहले ही बीजेपी के पास थे. बीजेपी के पास इन 22 वोटों में से 20 वोट बीजेपी के पार्षदों के थे, और एक वोट चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर का और एक वोट अकाली दल के पार्षद हरदीप सिंह का था.

ये भी पढ़ें:- गोहाना के वार्ड-22 में धर्मशाला का निर्माण कार्य शुरू, 3 लाख 22 हजार रुपये की आएगी लागत

इस मौके पर नव निर्वाचित मेयर राजबाला मलिक ने कहा कि वे चंडीगढ़ के विकास के लिए हर पहलू पर ध्यान देंगी. चाहे वो पानी का मामला हो सफाई का हो या स्वास्थ का हो. शहर साफ हो, जहां के नागरिक स्वस्थ हो तो शहर भी अपने आप स्वस्थ हो जाता है. इस मौके पर चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने भी जीत हासिल करने वाले तीनों उम्मीदवारों को बधाई दी. साथ ही बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं और पार्षदों का भी धन्यवाद किया.

बीजेपी को था क्रॉस वोटिंग का डर
वोट ज्यादा होने की वजह से बीजेपी इस चुनाव में जीत के लिए आश्वस्त तो थी, लेकिन कहीं ना कहीं बीजेपी को क्रॉस वोटिंग का डर भी सता रहा था. मेयर उम्मीदवार घोषित करते समय बीजेपी के कई पार्षद अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके थे. इसलिए बीजेपी को ये डर सता रहा था कि नाराज पार्षदों में से कोई पार्षद कांग्रेस के पक्ष में मतदान ना कर दें. अगर ऐसा हो जाता तो बीजेपी पार्षदों में आपसी फूट जगजाहिर हो जाती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बीजेपी के सभी वोट बीजेपी के खेमे में ही गए. जो कि चंडीगढ़ बीजेपी के लिए बड़ी राहत की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details