हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी कल करेगी बरोदा के लिए उम्मीदवार का ऐलान, नड्डा को सौंपे गए चार नाम

बरोदा उपचुनाव को लेकर बीजेपी कल यानि गुरुवार को अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी. हरियाणा बीजेपी की तरफ से बीजेपी आलाकमान को 4 नामों का पैनल दिया गया है.

bjp candidate baroda bypoll
bjp candidate baroda bypoll

By

Published : Oct 14, 2020, 9:06 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़:बरोदा उपचुनाव को लेकर बुधवार को दिन भर बीजेपी की ओर से बैठकों का दौर जारी रहा. वहीं इन बैठकों के बाद प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने बताया कि गुरुवार को बीजेपी बरोदा उपचुनाव के उम्मीदवार का ऐलान कर देगी. उम्मीदवार बीजेपी का होगा या जेजेपी का इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

सीएम खट्टर से मिले भूपेंद्र मलिक

बता दें कि, बरोदा उपचुनाव को लेकर बुधवार को दिल्ली में दिनभर हलचल रही. सबसे पहले जेजेपी नेता भूपेंद्र मलिक मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिलने पहुंचे. जेजेपी नेता भूपेंद्र मलिक बरोदा से टिकट के दावेदार हैं. भूपेंद्र मलिक ने पिछला विधानसभा चुनाव जेजेपी की टिकट पर लड़ा था और 30,000 से ज्यादा वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे थे.

बीजेपी कल करेगी बरोदा के लिए उम्मीदवार का ऐलान, नड्डा को सौंपे गए चार नाम

हरियाणा भवन में हुई बीजेपी की बैठक

वहीं बरोदा उपचुनाव में गठबंधन उम्मीदवार के चयन को लेकर हरियाणा भवन में बैठक हुई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ बैठक में मौजूद रहे. इनके अलावा कृषि मंत्री जेपी दलाल, सोनीपत से बीजेपी सांसद रमेश कौशिक, सोनीपत के जिला अध्यक्ष और विधायक मोहनलाल बडोली भी बैठक में मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और संगठन मंत्री सुरेश भट्ट बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे.

ये भी पढ़ें-बरोदा उपचुनाव: किसानों की नाराजगी बीजेपी को पड़ सकती है भारी, देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट

जेपी नड्डा से की मुलाकात

इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और संगठन मंत्री सुरेश भट्ट बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे. इस बैठक के बाद ओपी धनखड़ ने बताया कि हरियाणा बीजेपी की तरफ से बीजेपी आलाकमान को 4 नामों का पैनल दिया गया है. कल तक बरोदा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार ‌के नाम का ऐलान हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details