चंडीगढ़/नई दिल्ली:हरियाणा में मनोहर लाल को मुख्यमंत्री बनाने में जिस तरह ऐन वक्त पर जेजेपी ने बीजेपी का साथ दिया. उससे लगता है कि दिल्ली में भी बीजेपी उसी समीकरण को साधने की कोशिश करेगी. ख़बर है कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी दिल्ली की जाट बाहुल्य क्षेत्रों की सीटें जेजेपी को दे सकती है.
पहली बार जेजेपी के साथ होगा गठबंधन!
दिल्ली में बीजेपी अगर जेजेपी को जाट बाहुल्य इलाकों की सीटें देती है तो इसके नतीजे अच्छे आ सकते हैं. जिस तरह जननायक जनता पार्टी ने हरियाणा में बीजेपी की डूबती नैय्या पार लगाई, उसी तरह दिल्ली में भी जेजेपी कुछ हद तक बीजेपी की मददगार साबित हो सकती है. हालांकि राजनीति में कब क्या हो जाए ये कहना मुश्किल है.
दिल्ली में 10 सीटें हैं जाट बाहुल्य
बता दें कि दिल्ली के तीन संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाली 10 विधानसभा सीटें जाट बाहुल्य हैं. इन सीटों पर पहले भी राजनीतिक पार्टियां जाट प्रत्याशियों को ही मैदान में उतारती रही हैं. सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी सरकार ने भी जब पहली बार चुनाव लड़ा तब उन सीटों पर जाट प्रत्याशियों को ही टिकट दिया और सभी ने जीत भी हासिल की. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कभी भी अधिसूचना जारी हो सकती है ऐसे में पार्टी समीकरण बनाने में गंभीरता से जुटी हुई है.