हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अमित शाह के कंधों पर हरियाणा में विधानसभा चुनाव जीताने की जिम्मेदारी, ये है मिशन-75 का प्लान

पूरे देश में बीजेपी संगठन के चुनाव में देरी की वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अब 15 दिसंबर के बाद ही संभव होगा. जिसका मतलब ये है कि 15 दिसबंर तक बीजेपी की कमान अमित शाह के हाथ में ही रहने वाली है.

अमित शाह (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 14, 2019, 2:07 PM IST

Updated : Aug 14, 2019, 4:02 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में जारी बीजेपी के विजय रथ के सारथी फिर से अमित शाह ही होंगे. एक बार फिर हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव का नेतृत्व केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे.

अमित शाह के कंधों पर हरियाणा विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी

15 दिसंबर के बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव
पूरे देश में बीजेपी संगठन के चुनाव में देरी की वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव अब 15 दिसंबर के बाद ही संभव होगा. जिसका मतलब ये है कि 15 दिसबंर तक बीजेपी की कमान अमित शाह के हाथ में ही रहने वाली है. अमित शाह के गृह मंत्री बनने के बाद जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. नए अध्यक्ष और पूरे देश में संगठन के चुनाव के लिए बीजेपी ने राधा मोहन सिंह के नेतृत्व में चुनाव समिति का गठन कर दिया है.लेकिन पूरे देशभर में संगठन के चुनाव में देरी की वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव 15 दिसंबर के बाद ही संभव होने की गुंजाइश है.

ये भी पढ़िए:स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर, देखिए हिसार में कैसी है सुरक्षा व्यवस्था ?

अमित शाह के कंधों पर हरियाणा विधानसभा चुनाव की कमान
हरियाणा विधानसभा चुनाव की कमान एक बार फिर अमित शाह के ही हाथ में होगी. 2014 में भी अमित शाह के ही नेतृत्व में बीजेपी ने चुनाव लड़ था और उस वक्त अमित शाह ने अंबाला, महेंद्रगढ़, हिसार और सोनीपत जिलों में करीब 6 रैलियां की थीं. जिसमें से अंबाला जिले की सभी 9 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था. जबकि हिसार जिले की 9 विधानसभा सीटों में से 4 सीटों पर बीजेपी जीती और हुड्डा का गढ़ माने जाने वाले सोनीपत में शाह ब्रिगेड ने 9 में से 2 सीटें जीती थीं. वैसे पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 90 सीटों में से 47 सीटों पर जीत हासिल की थी और इस बार बीजेपी ने 75 प्लस का लक्ष्य रखा है.जिसे पाने के लिए अमित शाह से बड़ा चाणक्य बीजेपी नहीं मिल सकता इसलिए अमित शाह का होना भर ही बीजेपी के लिए बड़ी बात है.

आस्था रैली से चुनावी शंखनाद करेंगे अमित शाह
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 16 अगस्त को जींद से हरियाणा की चुनावी जंग का आगाज करेंगे. ये वहीं एकलव्य स्टेडियम है, जहां 5 साल पहले यानी की 16 अगस्त 2014 के दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थामा था और अब 5 साल बाद अमित शाह उसी जींद की धरती से हरियाणा विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने जा रहे हैं.

Last Updated : Aug 14, 2019, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details