हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चुनाव मैदान में BJP के 3 खिलाड़ी, विपक्षियों पर पड़ेंगे कितना भारी ?

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने युवाओं के वोट को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तीन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को मैदान में उतारा है. पार्टी इन खिलाड़ियों को यूथ रोल मॉडल की तरह प्रोजेक्ट कर रही है.

bjp three international player candidate

By

Published : Oct 8, 2019, 11:45 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं पूरी ताकत झोंक दी है. सभी नेता चुनाव को लेकर नए-नए तरीके अपना रहे हैं. बीजेपी ने इस बार के चुनाव में तीन खिलाड़ियों को मैदान में उतारा है. अब देखना होगा कि क्या ये खिलाड़ी खेल के मैदान में जीत के बाद अब चुनाव के मैदान में अपना जलवा बिखेर पाएंगे.

युवाओं के रोल मॉडल चुनाव में

बीजेपी की तरफ से हरियाणा के रण में पहलवान योगेश्वर दत्त और बबीता फौगाट के साथ ही भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह उतरे हैं. इन खिलाड़ियों को मैदान में उतार कर बीजेपी ने एक तीर से दो निशान लगाए हैं. तीनों खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं. इन खिलाड़ियों को चेहरा बना कर पार्टी ने युवा से लेकर खिलाड़ियों तक सब को साध लिया है.

बीजेपी के तीन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी

हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने ओलंपिक मेडलिस्ट योगेश्वर दत्त, दंगल गर्ल बबीता फौगाट और पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह को पार्टी में शामिल किया और सीधे ही प्रत्याशी बना कर मैदान में उतार दिया. हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह को पार्टी ने पिहोवा, पहलवान बबीता फौगाट को दादरी और पहलवान योगेश्वर दत्त को पार्टी ने बरोदा से टिकट दिया है.

चुनाव में मोदी के कामों पर वोट

ये तीनों खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं और चुनाव में अपनी उपलब्धियों को सहारे विधानसभा चुनाव में प्रचार कर रहे हैं. इसमें कोई दोराय नहीं है कि देश के नाम को रोशन करने में इनका अहम योगदान है. जिसका फायदा इनको चुनाव में मिलता दिख रहा है. ऊपर से पार्टी प्रदेश में मोदी और केंद्रीय नेतृत्व के कामों को लेकर भी वोट मांग रही है. जो लोगों को खासा पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें:-आपसी कलह से कराह रही कांग्रेस, इस चुनाव में ही 36 नेता छोड़ गए पार्टी

चुनाव प्रचार में बीजेपी के ब्रांड खिलाड़ी
ये तीनों ही खिलाड़ी बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार में ब्रांडिग का काम कर रहे हैं. बीजेपी के चुनाव में रोल मॉडल की तरह इन तीन खिलाड़ियों को प्रोजेक्ट किया है. इन तीनों खिलाड़ियों को पार्टी ने सोशल मीडिया पर प्रचार का माध्यम बनाया है. जिससे कि बीजेपी इस नीति से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी की ओर आकर्षित कर सके. वहीं पार्टी भी इनकी उपलब्धियों को चुनाव में भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. बीजेपी के कई नेता इन खिलाड़ियों की उपलब्धियों पर प्रचार कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details