चंडीगढ़:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार भाजपा के प्रदेश अध्यक्षों के साथ बैठक की. उन्होंने बैठक में प्रदेशों में कोरोना महामारी के दौरान वर्तमान हालातों पर बातचीत की और प्रदेश अध्यक्षों को अपने-अपने राज्यों में जो प्रवासी मजदूर अपने घर जाने के लिए पैदल ही चल पड़े है, उनकी सहायता करने को कहा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने हरियाणा के संदर्भ में बात करते हुए बताया कि हरियाणा प्रदेश में लॉकडाउन के शुरुआत में ही प्रवासी मजदूरों के लिए रिलीफ कैंपों की व्यवस्था कर दी गई थी. जिनमे लोगों के ठहरने और भोजन आदि के सारे बंदोबस्त किए गए थे.
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से एक पंजीकरण पोर्टल भी लांच किया है. जिसमें लॉकडाउन के आगे बढ़ने के कारण जो प्रवासी लोग अपने घर जाना चाहता है, वो अपना पंजीकरण करवा सकता हैं. हरियाणा सरकार ने प्रवासियों को लॉकडाउन 2 के दौरान से ही हरियाणा रोडवेज की बसों से उनके राज्यों में फ्री में भेजा रही है. अब सरकार ने सभी मजदूरों के स्पेशल ट्रेन और बसें चलाई हैं.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
भारतीय जनता पार्टी हरियाणा का कार्यकर्त्ता हरियाणा सरकार के साथ हर तरह से प्रवासियों की मदद के लिए तैयार है. एक लाख से ज्यादा लोगों ने हरियाणा में दौबारा आने के लिए भी पंजीकरण करवाया है. फिलहाल हरियाणा सरकार ने 100 ट्रेन और 5 हजार बसों का इंतजाम किया है. सात दिनों में सभी प्रवासियों को उनके घर भेज दिया जाएगा.