हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा बीजेपी संगठन चुनाव में उम्र नहीं बनेगी बाधा, सुभाष बराला ने किया खबरों का खंडन - हरियाणा बीजेपी संगठन चुनाव में उम्र नहीं बनेगी बाधा सुभाष बराला

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि पार्टी चाहती है कि यंग लीडरशिप आगे आए, लेकिन उम्र की कोई सीमा या मापदंड तय नहीं किया गया है. जिस किसी को भी कार्यकर्ता चुनकर भेजेंगे. उनमें उम्र की कोई बाधा नहीं होगी.

BJP State President Subhash Barala
BJP State President Subhash Barala

By

Published : Jan 19, 2020, 10:43 PM IST

नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी संगठन चुनाव पर प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की प्रतिक्रिया आई है. सुभाष बराला ने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए उम्र के तय मानकों की खबर का खंडन किया है. सुभाष बराला ने कहा कि ये खबर निराधार है. मीडिया के माध्यम से ये खबर आई है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.

'संगठन चुनाव में नहीं कोई उम्र की बाधा'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि पार्टी चाहती है कि यंग लीडरशिप आगे आए, लेकिन उम्र की कोई सीमा या मापदंड तय नहीं किया गया है. जिस किसी को भी कार्यकर्ता चुनकर भेजेंगे. उनमें उम्र की कोई बाधा नहीं होगी.

वीडियो पर क्लिक कर जानें संगठन चुनाव पर सुभाष बराला ने क्या कहा

यहां जानें पूरा मामला
बता दें कि कई समाचार पत्रों में खबर छपी है, जिसमें लिखा है कि प्रदेश बीजेपी के संगठन चुनाव के नियमों में बदलाव किया गया है. खबरों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष के लिए 50 साल की उम्र, जिला अध्यक्ष के लिए 40 साल की उम्र और मंडल अध्यक्ष के लिए 30 साल से ज्यादा की उम्र नहीं होनी चाहिए. इसी खबर का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने खंडन किया है.

'जल्द होगा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुनाव'
सुभाष बराला ने हरियाणा बीजेपी संगठन चुनाव पर कहा कि बूथ समितियों के चुनाव हो गए हैं. मंडल अध्यक्ष के लिए राय शुमारी चल रही है, फिर मंडल अध्यक्ष और उसके बाद जिला अध्यक्ष का चुनाव होगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव पर बराला ने कहा कि जेपी नड्डा ने हर जिम्मेदारी को इमानदारी से निभाया है. उनके अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी को गति मिलेगी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में नहीं होगा जेजेपी-बीजेपी गठबंधन, चुनाव लड़ने पर दुष्यंत लेंगे अंतिम फैसला

दिल्ली चुनाव पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं की डयूटियां लगाई गई हैं, जिन नेताओं को चुनाव प्रचार में हिस्सा लेना है. उन नेताओं के साथ लगातार बैठक जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details