नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी संगठन चुनाव पर प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की प्रतिक्रिया आई है. सुभाष बराला ने प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए उम्र के तय मानकों की खबर का खंडन किया है. सुभाष बराला ने कहा कि ये खबर निराधार है. मीडिया के माध्यम से ये खबर आई है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है.
'संगठन चुनाव में नहीं कोई उम्र की बाधा'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि पार्टी चाहती है कि यंग लीडरशिप आगे आए, लेकिन उम्र की कोई सीमा या मापदंड तय नहीं किया गया है. जिस किसी को भी कार्यकर्ता चुनकर भेजेंगे. उनमें उम्र की कोई बाधा नहीं होगी.
यहां जानें पूरा मामला
बता दें कि कई समाचार पत्रों में खबर छपी है, जिसमें लिखा है कि प्रदेश बीजेपी के संगठन चुनाव के नियमों में बदलाव किया गया है. खबरों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष के लिए 50 साल की उम्र, जिला अध्यक्ष के लिए 40 साल की उम्र और मंडल अध्यक्ष के लिए 30 साल से ज्यादा की उम्र नहीं होनी चाहिए. इसी खबर का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने खंडन किया है.