चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज होने लगी हैं. चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी आए दिन बैठकें कर चुनाव को लेकर आगामी रणीनिति तैयार करने में जुटी है. इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 10 और 11 फरवरी को भिवानी के महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित की जाएगी.
भाजपी की पहली बैठक 10 फरवरी को दोपहर बाद होगी. इसमें प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे. 11 फरवरी को पूरी कार्यकारिणी की बैठक सुबह 10 बजे हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ के संबोधन से शुरू होगी और देर शाम तक चलेगी. इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी उपस्थित रहेंगे. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख डॉ. संजय शर्मा ने बताया कि बैठक में मिशन 2024 और राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हुए निर्णय पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा तीन महीनों के कार्यक्रमों की रिपोर्ट और समीक्षा भी होगी.
संजय शर्मा ने बताया कि 11 फरवरी को पहले सत्र में दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए निर्णयों पर चर्चा होगी. दूसरे सत्र में हरियाणा सरकार की लोकहितकारी योजनाओं और सरकार द्वारा किए गए कार्यों एवं राजनीतिक परिदृश्य के बारे में मंथन होगा. तीसरे सत्र में पिछले तीन महीनों के दौरान हुए कार्यक्रमों की रिपोर्ट और समीक्षा की जाएगी. मिशन-2024 के बारे में संजय शर्मा ने कहा कि बैठक में लोकसभा चुनाव के बारे में मंथन होगा. बैठक में सरकार की योजनाओं की भी समीक्षा होगी और सरकार के मंत्री व पदाधिकारी अपने-अपने विभागों की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.