हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस में बदलाव पर शुरू हुई राजनीति, BJP ने ली ऐसे चुटकी - शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा

बीजेपी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस आज भी असमंजस की स्थिती में है. भूपेंद्र हुड्डा पिछले 5 साल से हरियाणा कांग्रेस में अशोक तंवर को प्रदेश अध्यक्ष हटाकर खुद कमान लेना चाहते थे, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं हासिल हो रही थी.

कांग्रेस में बदलाव पर शुरू हुई राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

By

Published : Sep 4, 2019, 9:01 PM IST

Updated : Sep 4, 2019, 11:54 PM IST

चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस के किए गए बदलाव पर राजनीतिक प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. भूपेंद्र हुड्डा और कुमारी सैलजा के नए पदभार पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने चुटकी ली है तो वहीं शिक्षा मंत्री ने भी इस बदलाव को व्यर्थ बताया है.

कांग्रेस में बदलाव पर शुरू हुई राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

'हुड्डा को नहीं मिली कमान'
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस आज भी असमंजस की स्थिती में है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा पिछले 5 साल से हरियाणा कांग्रेस में अशोक तंवर को प्रदेश अध्यक्ष हटाकर खुद कमान लेना चाहते थे, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं हासिल हो रही थी. इसके बाद आज जब उन्हें सीएलपी लीडर और चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया गया है तो भी वो खुश नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हुड्डा को अभी भी पूरी तरह से हरियाणा की कमान हासिल नहीं हुई है.

'बदलाव से BJP को नहीं पड़ेगा कोई फर्क'
हरियाणा कांग्रेस में कुमारी शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस में किसी भी बदलाव करने से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. विज ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनाने से कुछ नहीं होने वाला कांग्रेस की स्थिती आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में मिशन 75 को जीतने के लिए तैयार है.

कांग्रेस पर शिक्षा मंत्री का निशाना
वहीं हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कांग्रेस में हुए बदलाव को लेकर निशाना साधा है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा को मिले भारी जनसमर्थन के चलते कांग्रेस आलाकमान ने हरियाणा इकाई में बदलाव किया है. कांग्रेस पर तंज कसते हुए रामबिलास शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने पार्टी में फूट का सही इलाज नहीं किया है.

'कांग्रेस में अब भी है फूट'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आज भी गुटबाजी दिखाई देती है. गुटबाजी ही कांग्रेस में बीमारी की जड़ है जबकि उन्होंने पत्तों पर दवा छिड़क दी है. हुड्डा पर चुटकी लेते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा अशोक तंवर की जगह खुद अध्यक्ष बनना चाहते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पार्टी आलाकमान ने सैलजा को ये अध्यक्ष बना दिया जिसके चलते हुड्डा खुश नहीं है.

Last Updated : Sep 4, 2019, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details