हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बराला ने BSP-LSP गठबंधन को कहा अवसरवादी, रामबिलास शर्मा ने कहा- 'जीरो+जीरो=जीरो' - बीजेपी

बीजेपी ने एलएसपी और बसपा के गठबंधन पर तंज कसा है. शिक्षा मंत्री ने दोनों ही पार्टियों को जीरो बताया और कहा कि जीरो प्लस जीरो बराबर जीरो होता है.

नए गठबंधन पर बीजेपी का तंज

By

Published : Feb 9, 2019, 4:58 PM IST

गुरुग्राम : कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा ने एलएसपी और बसपा के गठबंधन पर तंज कसा है. शर्मा ने दोनों ही पार्टियों को जीरो बताया और कहा कि जीरो प्लस जीरो बराबर जीरो होता है.

रामबिलास शर्मा ने कहा कि इस गठबंधन के कोई मायने नहीं है. एक गठबंधन टूटा है तब दूसरा बना है. वहीं सैनी जिस पार्टी से एमपी है वो खुद अपनी पार्टी का नहीं हुआ तो किसका होगा.

BSP-LSP गठबंधन पर बीजेपी नेताओं ने कसा तंज

वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला का बड़ा बयान भी सामने आया है. बराला ने कहा है कि अवसरवादी गठबंधन लम्बे समय तक नहीं चलते हैं. इनका उद्देश्य कभी सकारात्मक नहीं होता. सुभाष बराला ने कहा है कि देशहित का गठबंधन महज एनडीए गठबंधन है, जिसमें केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details