चंडीगढ़: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 6 जनवरी तक हरियाणा के दौरे पर रहेंगे. आज वे पंचकूला पहुंच गए हैं. वे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के आवास पर पहुंचे. आपको बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पंचकूला में कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे, जिसके बाद पंचकूला में भव्य रोड शो भी निकाला जाएगा.
अजय शर्मा ने बताया कि नड्डा कार्यकर्ताओं में चुनाव 2024 को लेकर जोश भरेंगे और जीत का मंत्र देंगे. उन्होंने जेपी नड्डा के इस दौरे को संगठनात्मक रूप से काफी महत्वपूर्ण भी बताया. अंबाला बीजेपी अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि 6 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पंचकूला पहुंचने पर हाउसिंग बोर्ड पर भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके बाद नड्डा के नेतृत्व में 4.30 बजे पंचकूला में भव्य रोड शो निकाला जाएगा. इस रोड शो में हजारों कार्यकर्ता और आमजन शामिल होंगे. कार्यकर्ता बाइक और कारों से पार्टी के झंडे लेकर रोड शो में शामिल होंगे.