हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मेयर राजेश कालिया के समर्थन में उतरे बीजेपी अध्यक्ष, आरोपों को बताया बेबुनियाद - वनियुक्त मेयर राजेश कालिया विवाद

चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष संजय टंडन मेयर के समर्थन में उतर आए हैं.

संजय टंडन, बीजेपी अध्यक्ष,चंडीगढ़

By

Published : Feb 9, 2019, 7:46 AM IST

चंडीगढ़: नवनियुक्त मेयर राजेश कालिया को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस और विपक्षी पार्षदों के विरोध के बाद चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष संजय टंडन मेयर के समर्थन में उतर आए हैं.

संजय टंडन, बीजेपी अध्यक्ष,चंडीगढ़

उन्होंने मेयर पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि मेरे पर आरोप लगाने वाला नगर निगम का जेई, राजेश कालिया को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि अगर एक कर्मचारी का ट्रांसफर होने वाला हो और वह अपने ट्रांसफर को बचाने के लिए किसी पर झूठा आरोप लगाता है तो यह सही नहीं है. बिना जांच के किसी भी आरोप पर विश्वास करना भी गलत है.

वहीं मेयर निवास में सामान की मांग करने के मामले को लेकर संजय टंडन ने कहा की मेयर राजेश कालिया ने मेयर निवास में शिफ्ट होने के बाद किसी भी सामान की मांग नहीं की. उन्होंने सिर्फ उन सामानों का जिक्र किया था. जो मेयर निवास के लिए निर्धारित किए गए हैं. जो सामान मेयर निवास में नहीं था. उन्होंने सिर्फ उस सामान के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा कि कालिया ने अपने लिए सामान मंगाने की मांग नहीं की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details