चंडीगढ़: हरियाणा में निकाय चुनाव (civic elections in Haryana) की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. वीरवार को हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि दो अप्रैल की सुबह से शाम तक लगातार 5 बैठकें की जाएंगी. इन बैठकों में जिला प्रभारी, प्रदेश महामंत्री और राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे. इन बैठकों में पदाधिकारियों के काम की समीक्षा की जाएगी और आगे की रणनीति भी तैयार की जाएगी.
उन्होंने बताया कि इसमें पहली बैठक मंत्रिमंडल, दूसरी विधायक दल, फिर जिलों की छोटी टोली और फिर संसदीय दल और फिर पदाधिकारी, जिला प्रभारी और मोर्चा अध्यक्ष की बैठकें हैं. इन बैठकों में संगठन मंत्री बीएल संतोष, प्रभारी विनोद तावड़े, मुख्यमंत्री और में मौजूद रहेंगे. इसमें 5 राज्यों में चुनाव के बाद राजनीतिक स्थिति, आगामी नगर निकाय और पंचायत चुनाव, पार्टी का संगठनात्मक सुदृढ़ीकरण, पार्टी की कार्य पद्धति जैसे फ्लैगशिप योजना और तालमेल जैसे मुद्दे होंगे.
इसके साथ पदाधिकारियों के टूर जैसे पक्षों पर भी बातचीत होगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 3 अप्रैल को कुछ नए साथी पार्टी को ज्वाइन करेंगे. ओपी धनखड़ ने कहा कि 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस भी आ रहा है. स्थापना दिवस को तीन स्तर पर आयोजित किया जाएगा. पहले बूथ स्तर पर और फिर जिला और प्रदेश स्तर पर भी कार्यक्रम होगा पीएम का उद्बोधन 6 अप्रैल को देशभर के कार्यकर्ताओं के लिए होगा. इसे बूथ स्तर पर सुनाया जाएगा. पेहवा में स्थापना दिवस की रैली होगी.