हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पन्ना प्रमुख कार्यकर्ता हर बूथ पर हमारा सजक प्रहरी- बिप्लब कुमार देब - विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता

हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने पंचकूला में सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा.

BJP Panna Pramukh Convention in Panchkula
पंचकूला में बीजेपी का पन्ना प्रमुख सम्मेलन

By

Published : Jun 25, 2023, 11:01 PM IST

पंचकूला: 25 जून कोबीजेपी ने पंचकूला में सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल खेल स्टेडियम में पन्ना प्रमुख सम्मेलन किया. पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के सभी बूथों के पन्ना प्रमुख इस सम्मेलन में शामिल हुए. सम्मेलन को हरियाणा भाजपा के प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और ज़िला प्रभारी एवं प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ. संजय शर्मा ने संबोधित किया. इस अवसर पर पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में गत 9 वर्षों में हुए 124 प्रमुख विकास कार्यों की सूची भी जारी की गई.

ये भी पढ़ेंफरीदाबाद में बीजेपी की गौरवशाली भारत रैली, मुख्यमंत्री ने बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो कनेक्टिविटी को दी मंजूरी

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और हरियाणा भाजपा के प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने सम्मेलन में भाजपा पन्ना प्रमुखों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि 3 S, संवाद, स्वभाव, सद्भाव भाजपा पन्ना प्रमुखों के प्रमुख कार्य व दायित्व हैं. पन्ना प्रमुख भाजपा की चुनाव रणनीति का एक मजबूत हिस्सा होता है. उन्होंने कहा कि दूसरे दलों में बड़ा पद पाने के लिए किसी का रिश्तेदार होना जरूरी है. लेकिन भाजपा ऐसी पार्टी है जहां मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है.

उन्होंने कहा कि 9 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत महाशक्ति बनकर उभर रहा है. कांग्रेस की सरकार के समय आतंकवादी हमला करके भाग जाते थे और सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी रहती थी. लेकिन यह मोदी का भारत है, जो दुश्मनों को सर्जिकल स्ट्राइक करके घर में घुसकर मारने की हिम्मत भारत रखता है.

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला में ऐसा पहली बार हुआ कि जब चुनावी वादों से कहीं अधिक विकास कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार की पंचकूला हलके पर विशेष कृपा रही. जिसके चलते यहां पूरे 9 साल से विकास की आंधी चल रही है. उन्होंने विरोधी दलों को चुनौती देते हुए कि वे भाजपा द्वारा किया गया कोई एक ऐसा वादा गिनवा दें, जिसे पूरा नहीं किया गया हो.

ये भी पढ़ेंभूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले, इनेलो की कांग्रेस से गठबंधन की नहीं हैसियत

पंचकूला में बीजेपी की 20 बड़ी परियोजनाएं:1150 करोड़ से नेशनल हाईवे, 270 करोड़ से राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, 150 करोड़ रुपये का निफ्ट, एशिया की सबसे बड़ी नयी सेब मंडी, 62 करोड़ की लागत से भाखड़ा से पानी, 28 करोड़ का पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह, 30.55 करोड़ से रेलवे ओवरब्रिज व अंडरब्रिज, 83 करोड़ से रोडवेज डिपो और वर्कशॉप, मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स हॉल, 62 करोड़ से घग्गर नदी पर बड़ा पुल, 300 बिस्तर का सिविल अस्पताल, 200 बिस्तर का मदर चाइल्ड अस्पताल, 25 करोड़ का पॉलिटेक्निक, मल्टी स्किल सेंटर, माता मनसा देवी परिसर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए भवन, सेक्टर-27 में वरिष्ठ नागरिकों के लिए भवन, वकीलों के लिए चैम्बर, रेहड़ी मार्केट का पुनर्निर्माण, बूथों पर पहली मंजिल बनाने की अनुमति, 28.69 करोड़ और 12 करोड़ की बहुमंजिली पार्किंग, सेक्टर 5 में आर्कियोलॉजिकल म्यूजियम (प्रेस नोट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details