चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव अगले साल होने हैं. ऐसे में प्रदेश की राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने संगठनों को मजबूत करने में लगी हैं. ऐसे में हरियाणा बीजेपी में नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद लगातार कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही प्रदेश के संगठन में भी फेरबदल देखने को मिल सकता है. उम्मीद की जा रही है कि इस महीने के अंत तक प्रदेश संगठन में फेरबदल हो सकता है. माना जा रहा है कि नए प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी अपनी टीम की घोषणा जल्द कर सकते हैं.
दिल्ली में बीजेपी संगठन की बैठक: बता दें कि दिल्ली में बीजेपी संगठन की अहम बैठक हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी और संगठन मंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा भी मौजूद रहे. माना जा रहा है कि बैठक में हरियाणा संगठन के अंदर नए चेहरों को संगठन में लाने पर चर्चा हुई. जिसके चलते उम्मीद है कि जल्द ही संगठन में पार्टी नए चेहरों को शामिल कर सकती है.
बैठक में तमाम दिग्गज रहे मौजूद : इससे पहले लगातार हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष नायब सैनी केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और तमाम पार्टी के आला नेता शामिल है. वे लगातार केंद्रीय नेताओं के संपर्क में है. उसके बाद अब दिल्ली में हुई संगठन मंत्री और मुख्यमंत्री के साथ उनकी बैठक से अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही हरियाणा में संगठन में फेरबदल हो सकता है.