हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में प्रदेश प्रभारी तावड़े की अध्यक्षता में BJP का 'मंथन' - विनोद तावड़े हरियाणा बीजेपी बैठक

बैठक के बाद बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि अंतोदय की योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लाभ गरीबों तक पहुंचे, इस पर बैठक में चर्चा की गई.

bjp organization meeting chandigarh
तावड़े की अध्यक्षता में BJP का 'मंथन'

By

Published : Mar 2, 2021, 3:49 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े की अध्यक्षता में बीजेपी संगठन की अहम बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ भी मौजूद रहे. वहीं भाजपा के तीनों महामंत्री भी बैठक में मौजूद रहे. इसके अलावा बैठक में जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष और जिले का एक कार्यकर्ता मौजूद रहा.

बैठक के बाद बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि अंतोदय की योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा लाभ गरीबों तक पहुंचे, इस पर बैठक में चर्चा की गई. इसके साथ अगले चरण की बैठक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ की अध्यक्षता में होगी, जिसमें सभी जिला अध्यक्ष मौजूद रहेंगे. इस बैठक में संगठनात्मक चर्चा होगी.

तावड़े की अध्यक्षता में BJP का 'मंथन'

सुभाष बराला ने कहा कि सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं को उसके आधार पर लोगों तक पहुंचाना ये कार्यकर्ताओं और पार्टी के जिम्मे है. बराला ने आगे कहा कि परिवार पहचान पत्र को लेकर अगर किसी को कोई समस्या आती है तो उसके समाधान की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को दी गई है.

ये भी पढ़िए:BJP प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े के दौरे का आखिरी दिन, जिला प्रभारियों और पदाधिकारियों से करेंगे चर्चा

वहीं पंचायत चुनाव और किसान आंदोलन को लेकर पूछे गए सवाल पर सुभाष बराला ने कहा किसी भी राजनीतिक दल के लिए खासकर सत्ता दल की लोग सरागना भी करते हैं और विरोध भी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details