चंडीगढ़: बीजेपी ओबीसी मोर्चा राहुल गांधी के खिलाफ देशभार में सक्रिय हो गया है. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने 2024 आम चुनाव को देखते हुए इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. इसी सिलसिले में चंडीगढ़ में भी भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद नायब सिंह सैनी (Lok Sabha MP Nayab Singh Saini) ने बैठक की. उन्होंने बताया कि पार्टी देशभर में गांव-गांव चलो घर-घर चलो अभियान की शुरुआत करने जा रही है. हरियाणा में भी इस अभियान में बीजेपी कार्यकर्ता सरकार की नीतियां घर-घर जाकर बतायेंगे.
चंडीगढ़ के सेक्टर 33 स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय कमलम में ओबीसी मोर्चा प्रभारी हुकम चंद की अध्यक्षता में सभी ओबीसी वर्ग के पदाधिकारियों के साथ ये योजना बनाई गई. बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नायब सिंह सैनी भी इस दौरान मौजूद रहे. इस मौके पर सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार ने ओबीसी वर्ग से संबंधित 100 से अधिक ओबीसी सांसदों में से 27 सांसदों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया है. ओबीसी आयोग गठित करने का काम भी मोदी सरकार ने किया. ऐसे में 2024 आम चुनावों में एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए गांव-गांव चलो घर-घर चलो अभियान की शुरुआत की गयी है.