हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुछ जेल में... कुछ बेल में... बाकी जो बचे वो टकराव के खेल में- संबित पात्रा - कांग्रेस पर संबित पात्रा चंडीगढ़

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ जेल में हैं...कुछ बेल पर हैं और जो बाकी बचे हैं वो इस वक्त टकराव के खेल में फंसे हैं

कुछ जेल में... कुछ बेल में... बाकी जो बचे वो टकराव के खेल में- संबिक पात्रा

By

Published : Oct 17, 2019, 10:45 PM IST

चंडीगढ़: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही बीजेपी की जमकर तारीफ की.

चंडीगढ़ में संबित पात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पात्रा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ जेल में है... कुछ बेल पर हैं और जो बाकी बचे हैं वो इस वक्त टकराव के खेल में फंसे हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में हरियाणा कांग्रेस में 8 हिस्से हो चुके हैं. रणदीप सुरजेवाला, भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी सैलजा, कुलदीप बिश्नोई, अशोक तंवर सभी के अपने-अपने गुट बन चुके हैं.

'इनेलो-जेजेपी में जारी दादा-पोते की लड़ाई'
वहीं इनेलो और जेजेपी पर निशाना साधते हुए संबित पात्रा ने कहा कि इन पार्टियों में दादा पोते की लड़ाई जारी है. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के लाल मनोहर लाल काम कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी एक दूसरे के गाल लाल कर रहे हैं.

क्लिक कर सुने क्या बोले संबित पात्रा?

ये भी पढ़िए:अंबाला में तैनात होगा पहला राफेल विमान, राजनाथ ने ओम लिखने पर आलोचना करने वालों पर बोला हमला

बता दें कि जब इस दौरान संबित पात्रा से हरियाणा में बेरोजगारी दर 28 फीसदी पहुंचने पर, क्राइम ग्राफ में हरियाणा चौथे स्थान पर आने और किसानों द्वारा आत्महत्याओं के मामले पर सवाल किया तो उन्होंने इसका जवाब देने के बजाए सिर्फ राष्ट्रवाद, आर्टिकल 370 जैसे मुद्दों पर ही जवाब देना ज्यादा जरूरी समझा.

ये भी पढ़िए:फेसबुक पर EVM की फोटो डालने पर AAP सचिव गिरफ्तार, नाराज जयहिंद फरसा लेकर पहुंचे थाने

ABOUT THE AUTHOR

...view details