चंडीगढ़: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही बीजेपी की जमकर तारीफ की.
चंडीगढ़ में संबित पात्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पात्रा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ जेल में है... कुछ बेल पर हैं और जो बाकी बचे हैं वो इस वक्त टकराव के खेल में फंसे हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में हरियाणा कांग्रेस में 8 हिस्से हो चुके हैं. रणदीप सुरजेवाला, भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी सैलजा, कुलदीप बिश्नोई, अशोक तंवर सभी के अपने-अपने गुट बन चुके हैं.
'इनेलो-जेजेपी में जारी दादा-पोते की लड़ाई'
वहीं इनेलो और जेजेपी पर निशाना साधते हुए संबित पात्रा ने कहा कि इन पार्टियों में दादा पोते की लड़ाई जारी है. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के लाल मनोहर लाल काम कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ विपक्षी एक दूसरे के गाल लाल कर रहे हैं.