चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय संगठनात्मक बैठक हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में सुभाष बराला भी शामिल थे. बैठक में लॉकडाउन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं की भूमिका पर चर्चा की गई.
बैठक में जेपी नड्डा ने राज्यों के बीजेपी प्रदेशाध्यक्षों से चर्चा की कि इस समय कैसे पार्टी लोगों की मदद कर सकती है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी प्रदेश अध्यक्षों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों की सहायता करने का निर्देश दिया है.