हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में आज ताल ठोकेंगे जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ, पार्टी के लिए करेंगे प्रचार

विधानसभा चुनाव को लेकर आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा में रहेंगे और चुनाव प्रचार को गति देंगे.

हरियाणा में आज ताल ठोकेंगे जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ, पार्टी के लिए करेंगे प्रचार

By

Published : Oct 11, 2019, 8:30 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश में रैलियां करेंगे. हिंदुत्व और विकास के एजेंडे को धार देने में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में चुनावी हवा को तेज करेंगे.

योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम

  • यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम
  • सुबह 11 बजे कालका विधानसभा क्षेत्र में
  • दोपहर 12 बजे में नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में
  • दोपहर 2 बजे जुलाना विधानसभा क्षेत्र में
  • दोपहर 3.30 बजे सोनीपत विधानसभा में

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नामांकन में भी मौजूद रहे थे. हरियाणा में हिंदुत्व, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने आदि मुद्दों पर सभाओं के जरिए वह मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे.

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने सपना चौधरी को बनाया स्टार प्रचारक, दिल्ली के ये नेता निभाएंगे 'पड़ोसी धर्म'

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के चुनावी कार्यक्रम

  • सुबह 10:30 बजे जनसभा रॉयल गार्डन, रेवाड़ी
  • दोपहर 12 बजे, पन्ना प्रमुख सम्मेलन, सरस्वती सीनियर सैकेंडरी स्कूल (भोजवास), महेंद्रगढ
  • दोपहर 2 बजे पन्ना प्रमुख सम्मेलन, चितवन वाटिका, नारनौल

पीएम नरेंद्र मोदी भी करेंगे प्रदेश में रैलियां

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रदेश में चार रैलियां करेंगे. पीएम मोदी की पहली रैली 14 अक्टूबर को बल्लभगढ़, दूसरी और तीसरी रैली 15 अक्टूबर को दादरी और दोपहर बाद थानेसर में होगी. जबकि चौथी रैली 18 अक्टूबर को हिसार में होगी. पीएम मोदी की चारों रैलियों के माध्यम से पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों को कवर करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details