चंडीगढ़:बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए अमर्यादित भाषा (sanjay bhatia abused congress) का इस्तेमाल किया था. सांसद संजय भाटिया ने विपक्षी पार्टी को गाली देते हुए निशाना साधा था. अब बीजेपी के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल (advocate vedpal reaction) ने संजय भाटिया की सफाई में अजीबोगरीब बयान दिया है.
चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब बीजेपी प्रदेश महामंत्री से संजय भाटिया के बयान (sanjay bhatia abusing matter) पर सवाल किया गया तो इस पर एडवोकेट वेदपाल ने कहा कि उन्होंने वीडियो नहीं देखा है, लेकिन संजय भाटिया संवेदनशील नेता हैं. उन्होंने हेल्पिंग वर्ब (helping verb) के तौर पर ये बयान कहा होता कुछ कहा नहीं जा सकता है.
संजय भाटिया के अमर्यादित बयान पर BJP नेता की अजीबोगरीब सफाई ये भी पढ़िए:बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने विपक्ष को दी गाली, जमकर किया अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल
बता दें कि हरियाणा भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को आयोजित होने जा रही है. इससे पहले एक अहम बैठक चंडीगढ़ बीजेपी कार्यालय में हुई थी, जिसमें पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह मौजूद रहे थे. वहीं बैठक के बाद बीजेपी के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल प्रेस को संबोधित कर रहे थे जिस दौरान उन्होंने संजय भाटिया की सफाई में ये बयान दिया.
संजय भाटिया ने भी दी सफाई
गौरतलब है कि संजय भाटिया के इस बयान का कांग्रेस ने भी विरोध किया है. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि बीजेपी सांसद संजय भाटिया शिष्टाचार भूल गए हैं. इनकी शिकायत लोकसभा स्पीकर और प्रधानमंत्री से की जाएगी. वहीं जब इस पर सांसद संजय भाटिया से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नहीं मैंने कोई गाली नहीं दी. हां मैंने गलत शब्द का इस्तेमाल किया पर आज तो मैं शांत मन से आया था. मैंने गुस्से में कुछ नहीं कहा बस फ्लो-फ्लो में हो गया.
ये भी पढ़िए:विरोध से तमतमाए जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली ने किसानों को दी गाली, किसानों ने दी ये चेतावनी