चंडीगढ:हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 370 के उपबंधों को घटाने के संकल्प पेश करने पर सभी को बधाई दी.
स्पीकर ने बताया ऐतिहासिक दिन
वहीं हरियाणा विधानसभा स्पीकर कवंर पाल गुर्जर ने भी आज के दिन यानी 5 अगस्त को ऐतिहासिक दिन बताया है.
मजबूती का संदेश
संसदीय कार्य मंत्री रामबिलास शर्मा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन ने पूरी दुनिया को एक मजबूत भारत के रूप में पेश किया है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ,बीजू जनता दल, आम आदमी पार्टी ने भी आम आदमी पार्टी, शिव सेना के समर्थन का भी आभार व्यक्त किया है.
देश की एकता और अखंडता का मुद्दा
धारा-370 हटाने के पक्ष में संसदीय कार्य मंत्री रामबिलास शर्मा ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि ये देश की एकता और अखंडता का मुद्दा है.