चंडीगढ़ः बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर होगी चर्चा! - BJP MLA,S MEETING
13:21 August 06
बीजेपी विधायक दल की बैठक
चंडीगढ़ःसीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. विधानसभा सत्र की कार्यवाही खत्म होने के बाद बीजेपी विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होगी. बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होगी और आगे की रणनीति तैयार की जाएगी.
विधानसभा चुनाव की रणनीति पर होगी चर्चा!
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी राज्य की सभी 10 लोकसभा सीट जीतने में सफल रही है और अब बीजेपी का लक्ष्य है कि वो 75 से भी ज्यादा सीटें जीते. इस चुनाव में बीजेपी की नजर खासतौर से उन सीटों पर है जहां पर मौजूदा वक्त में बीजेपी के विधायक नहीं. दरअसल, रोहतक और सोनीपत जहां जाट-मुस्लिम निर्णायक वोटर हैं, वहां इस वोट बैंक में सेंध लगाना बीजेपी के लिए आसान काम नहीं है. जिसे देखते हुए सीएम खट्टर अपने विधायकों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं.