चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में महिला सुरक्षा और महिला के खिलाफ अपराध समेत कई मुद्दों पर विपक्ष और सत्ता पक्षे के बीच हंगामा हुआ. इस दौरान सदन में नांगल चौधरी से बीजेपी विधायक अभय यादव ने सदन में प्रेम विवाह, नहर, वाटर लेवल का मुद्दा उठाया. सरकार किसानों को मुआवजा दे रही अच्छा काम कर रही हैं. लेकिन इसके साथ ही सरकार कुम्हारों को भी मुआवजा दे. रेलवे ओवरब्रिज खराब है इसका मुद्दा भी अभय यादव ने सदन में उठाया.
विधानसभा में प्रेम विवाह का मुद्दा उठाया: नांगल चौधरी विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अभय यादव ने सदन में प्रेम विवाह का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि प्रेम विवाह खून के रिश्तों में भी होने लगे हैं. इससे परिवारिक रिश्ते और समाज की स्थिति बिगड़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रेम विवाह एक बुरी बीमारी है. इस पर हमें सोचने की जरूरत है.
कौन हैं अभय सिंह यादव?: बता दें कि अभय सिंह यादव नांगल चौधरी से बीजेपी विधायक हैं और 2001 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं. विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अभय यादव ने 2013 में वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति VRS) ली थी. इसके बाद अभय यादव करीब 4 माह तक इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के साथ रहे. 2014 में हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी ने अभय यादव को नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा .इस चुनाव में उन्होंने इनेलो प्रत्याशी मंजू चौधरी को 981 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी.