चंडीगढ़: तीन राज्यों में प्रचंड जीत के साथ ही बीजेपी मिशन 2024 में जुट गई है. पार्टी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है. वहीं, इसके साथ ही पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी बिसात बिछाने में जुट गई है. इसी कड़ी में बीजेपी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल को मध्य प्रदेश का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
तीन राज्यों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति: बीजेपी ने तीनों राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए तीन-तीन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा विनोद तावड़े और सरोज पांडे को राजस्थान का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. वहीं, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल के अलावा के लक्ष्मण और आशा लकड़ा को मध्य प्रदेश का पर्यवेक्षक बनाया गया है. इसके साथ ही पार्टी ने अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत गौतम को छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षक के पद पर नियुक्त किया है.
मनोहर लाल को मध्य प्रदेश के पर्यवेक्षक: हरियाणा के सीएम अब जल्द ही मध्य प्रदेश के दौरे पर जाने वाले हैं. जहां वे बीजेपी विधायकों से मुलाकात कर आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे. सीएम मनोहर सीएम मनोहर लाल को पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी देने के पीछे कई मायने हैं. दरअसल अगले साल लोकसभा चुनाव और हरियाणा में विधानसभा चुनाव है.