चंडीगढ़: गुरुवार को पंचकूला में हरियाणा बीजेपी की अहम बैठक होगी. खबर है कि इस बैठक में खासतौर पर आदमपुर विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन किया जाएगा और जीत के लिए रणनीति तैयार की जाएगी. हरियाणा भारतीय जनता पार्टी की अहम बैठक (bjp meeting in panchkula) पंचकूला स्थित प्रदेश कार्यालय पंच कमल में होगी. बैठक की अध्यक्षता हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ (Haryana BJP State President Om Prakash Dhankhar) करेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में चुनाव समिति के सदस्य, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, प्रदेश पदाधिकारी और सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे. बता दें कि हरियाणा बीजेपी ने आदमपुर उपचुनाव के लिए चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्ति पहले ही कर दी है. जानकारी के मुताबिक बैठक में हरियाणा में पंचायत चुनाव को लेकर भी नियुक्त किए गए जिला चुनाव प्रभारियों के साथ भी चर्चा होगी.
हरियाणा बीजेपी की ओर से आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए कृषि मंत्री जेपी दलाल (Agriculture Minister JP Dalal) को प्रभारी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा राज्यसभा सांसद कृष्ण पंवार और प्रदेश सचिव सुरेंद्र आर्य को सह प्रभारी बनाया गया है. वहीं संगठनात्मक दृष्टि से प्रदेश महामंत्री वेदपाल एडवोकेट को भी जिम्मेदारी दी गई है. पंचकूला में होने वाली बैठक में हरियाणा में पंचायत चुनाव (panchayat elections in haryana) को लेकर भी चर्चा की जाएगी.