चंडीगढ़: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल फूंक दिया है. हिसार के जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित प्रदेश स्तरीय संगठनात्मक बैठक में आगामी कार्यक्रमों का खाका खींचा गया. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में हुई जिला अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों की इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकार की नीतियों और उपलब्धियां बताई. साथ ही लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले युवाओं को हजारों नौकरियां देने का ऐलान किया. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने बैठक में मिशन 2024 को लेकर रोड मैप पर उपस्थित पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की और जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी नई ऊर्जा के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में जाएं और भाजपा की रीति-नीति को जोरदार ढंग से लोगों को बताएं.
ये भी पढ़ें:बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए बड़ी राहत, 31 जुलाई तक खेत में बिजाई नहीं हो पाई तो अलग से मुआवजा देगी सरकार
इस दौरान हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि, हरियाणा सरकार ने केंद्र सरकार की नीतियों का अनुसरण करते हुए गरीब कल्याण पर विशेष ध्यान दिया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वाभिमान, स्वावलंबन और सुशासन राज्य सरकार के लिए प्राथमिकता के क्षेत्र हैं, जिन पर लगातार कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा के सत्ता संभालने के बाद विकास को नई दिशा मिली है. खास बात यह है कि हिंदुओं को साम्प्रदायिक कहने वाले लोग सही रास्ते पर आ गए हैं और देश के सभी वर्गों का सम्मान हो रहा है. भाजपा सरकार ने दिखा दिया है कि अपने अधिकार किसी को छीनने नहीं देंगे.
50 हजार नौकरी देने का ऐलान: इसके अलावा सीएम ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव को लगभग एक साल और विधानसभा चुनाव को लगभग डेढ़ साल का समय बचा है. ऐसे में जब समय कम बचा है तो हमें अपने काम की गति बढ़ानी पड़ेगी, लेकिन इसमें नियमों की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने ऐलान किया कि सरकार जल्द ही लगभग 50 हजार नौकरियां देगी जिससे युवा वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने 12.50 लाख गरीब लोगों के राशन कार्ड बनवाए हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा वासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए निरोगी हरियाणा योजना बनाई गई है. इस योजना के तहत प्रथम चरण में एक करोड़ 21 लाख लोगों के निशुल्क टेस्ट किए जाएंगे, ताकि बीमारियों को शुरुआती स्टेज पर ही डिटेक्ट कर उनका उपचार किया जा सके.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में तलाकशुदा व लिवइन में रहने पर नहीं मिलेगी कुंवारों को पेंशन, बिना बताए शादी की तो ब्याज समेत वसूल होगी पूरी राशि
हरियाणा में 4000 प्ले स्कूल खोलने का ऐलान: सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, हमारी सरकार ने शिक्षा के स्तर में सुधार किया है. मॉडल संस्कृति स्कूल शुरू किए गए हैं, प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक बेहतरीन संस्थान खोले गए हैं. प्रदेश में 4000 प्ले वे स्कूल खोले जाएंगे, ताकि बच्चों को बुनियादी स्तर से ही अच्छी शिक्षा मिले. चिराग योजना के तहत वंचित परिवारों के बच्चों को भी निजी शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने के अवसर मिले है. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में युवाओं को रोजगार और संस्कार देने के साथ-साथ राष्ट्र का अच्छा नागरिक बनाने पर जोर दिया गया है.
आगामी चुनाव को लेकर हिसार में भारतीय जनता पार्टी की बैठक.
सीएम ने की संगठन को मजबूत बनाने की अपील: इस दौरान सीएम ने बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वे संगठन को सशक्त बनाने में अपनी प्रमुख भूमिका निभाएं. उन्होंने भाजपा को पन्ना तक मजबूत बताते हुए कहा कि दूसरी पार्टियों का तो प्रदेश स्तर का भी संगठन नहीं बना है, जिला व मंडल तो उनके लिए दूर की बात है.
'राज्य की हर विधानसभा क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकालेगी भाजपा': हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा 7 से 15 अगस्त तक प्रदेश के सभी 90 विधानसभाओं में तिरंगा यात्रा निकालेगी. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर भाजपा ऐसी पार्टी बन गई है जो बूथ स्तर पर मजबूत है. प्रदेश में 19 हजार 863 बूथ हैं और 3 लाख 46 हजार 700 पन्ना प्रमुख हैं.
'चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार': हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा कि, चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयार है और पार्टी ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि हमारे बहुत ही गौरव का विषय है, कि अब तक हम 34 पन्ना प्रमुख सम्मेलन कर चुके हैं, जिसमें 2 लाख, 3 हजार 576 पन्ना प्रमुख पंजीकृत भी हो चुके हैं.
उन्होंने बताया कि, 30 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन है. इसके बाद मंडल अध्यक्ष चिरायु योजना के कम से कम 10 लाभार्थियों से संपर्क करके उनसे फीडबैक लेंगे. इस दौरान ओपी धनखड़ ने कहा कि, सरकार हमेशा किसानों और आम जनता की हितैषी रही है. सरकार नुकसान का आकलन कर रही है और जिसका जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाएगी. बैठक में संगठन महामंत्री रविंद्र राजू सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.