हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP Mission 2024: हरियाणा में भाजपा का चुनावों को लेकर मंथन, सांसदों से पूछी गई उनके मन की बात

लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मंथन शुरू कर दिया है. मंगलवार को गुरुग्राम में हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने प्रदेश के सांसदों की बैठक बुलाई. इस बैठक में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल भी मौजूद रहे. इस दौरान सांसदों से उनके मन की बात पूछी गई. इसके अलावा आगामी चुनव को लेकर रणनीति पर भी चर्चा हुई. (BJP meeting in Gurugram)

BJP meeting in Gurugram
गुरुग्राम में भाजपा की बैठक

By

Published : Jun 14, 2023, 8:55 AM IST

चंडीगढ़: मोदी सरकार के 9 साल के कार्यों को जनता के बीच रख रही भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के आला नेताओं की मंगलवार को गुरुग्राम के पार्टी प्रदेश कार्यालय गुरु कमल में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ द्वारा बुलाई गई इस बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब सहित तमाम सांसद और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे. सभी ने अपने-अपने मन की बातें आपस में साझा की और प्रदेश में चल रहे पार्टी के कार्यों को और बेहतर तरीके से किए जाने पर चर्चा की.

बैठक में सांसदों ने रखा क्षेत्र का मुद्दा: इस बैठक में सांसद कृष्णपाल गुर्जर, सांसद धर्मबीर सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, अरविंद शर्मा, रमेश चंद्र कौशिक, सुनीता दुग्गल, संजय भाटिया समेत राज्य सभा के सांसद डीपी वत्स, रामचंद्र जांगड़ा, कृष्ण पंवार ने अपने क्षेत्र के मुद्दों को रखा. वहीं, इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने उन्हें आश्वस्त किया कि जनहित के हर मुद्दे पर सरकार हर हाल में कदम बढ़ाएगी.

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ की अध्यक्षता में गुरग्राम में भाजपा की बैठक.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जहां मोदी सरकार के साथ-साथ प्रदेश सरकार के कार्यों को भी साझा किया, तो वहीं प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब और प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने पार्टी की मजबूती के लिए अब तक उठाए गए कदमों और आगामी योजनाओं की बात की. बैठक में 30 जून तक चलने वाले महाजनसंपर्क अभियान के तहत होने वाली लोकसभा स्तर की आठ और प्रदेश स्तर की दो रैलियों की तैयारियों को भी रणनीति बनी. 3 घंटे से भी अधिक समय तक चली इस बैठक में 2024 चुनावों पर भी गहन मंथन हुआ. सभी सांसदों से उनके मन की बात पूछी गई, तो सांसदों ने भी खुलकर अपनी बात रखी.

हरियाणा में आने वाले दिनों में कई केंद्रीय मंत्री की रैली: बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने आगामी दिनों में होने वाली लोकसभा स्तर की रैलियों की तैयारियों के संबंध में भी सांसदों से पूछा. बैठक में सांसद सुनीता दुग्गल ने सिरसा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की होने वाली रैली की तैयारियों की जानकारी दी. ओपी धनखड़ ने कहा कि एक अन्य रैली के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का समय भी मिल गया है. ओपी धनखड़ के मुताबिक अनेक केंद्रीय नेता इन रैलियों में शिरकत करेंगे. इस बैठक में सभी सांसदों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में होने वाली रैलियों के तैयारियों के विषय में बताया और मोदी सरकार की नीतियों और कार्यों से लोकसभा क्षेत्र को हुए फायदों को भी गिनवाया.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में सब्जी मंडियों के लिए बनेगी नीति, सरकारी गोदाम शहर से बाहर होंगे शिफ्ट, जानें CM की घोषणाओं की पूरी डिटेल

बैठक में सीएम मनोहर लाल ने सभी की बातों को ध्यान से सुना, समझा और आश्वासन दिया है कि जनहित के हर मुद्दे पर हरियाणा सरकार द्वारा काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सांसदों द्वारा रखी गई हर समस्या का समाधान किया जाएगा. उन्होंने केंद्र और हरियाणा सरकार की अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को दिलाने के लिए सांसदों से कहा.

गुरुग्राम में भाजपा की बैठक में सीएम मनोहर लाल और हरियाणा भाजपा प्रभारी बिल्ब देब ने भी की शिरकत.

हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ने सांसदों को दिए ये टिप्स: बैठक में हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और बैठक में मौजूद हरियाणा भाजपा प्रभारी बिप्लब देब ने भी सभी सांसदों से कहा कि मोदी सरकार के 9 सालों के कार्य जनता तक पहुंचाने के लिए चल रहे महा जनसंपर्क अभियान के तहत होने वाले कार्यक्रमों के अलावा भी लगातार पब्लिक की समस्याओं को हल करने के लिए और तेजी से काम करना होगा. बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा हुई. ओपी धनखड़ ने कहा कि सभी सांसद 2024 के चुनावों को ध्यान में रखें और लगातार जनसंपर्क अभियान से बने सकारात्मक माहौल को बनाए रखना है. धनखड़ ने हरियाणा में आगामी 15 दिनों में होने वाली सभी दसों रैलियों को सफल बनाने के लिए भी दिन-रात एक कर देने की बात सांसदों से कही.

'सिरसा में केंद्रीय गृह मंत्री की रैली के लिए तैयारियां पूरी': भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश में होने वाली सभी लोकसभा की रैलियों में केंद्रीय नेता और केंद्रीय मंत्री रहेंगे. उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी की सिरसा रैली की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी का समय भी एक अन्य रैली के लिए मिल गया है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा बंद के चलते रणदीप सुरजेवाला ने रद्द किया 14 जून का रोड शो, बोले- जुल्मी सरकार के खिलाफ किसानों के साथ

हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटें जीतने पर भाजपा का जोर: हरियाणा भाजपा प्रभारी बिप्लब देब ने कहा कि देश और प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के कार्यों से खुश हैं. हमें बस जनता से संवाद लगातार बनाए रखना होगा. बिप्लब देब ने कहा कि 2024 में हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा सीटें जीतकर मोदी जी की झोली में डालनी है. देश हित के लिए मोदी सरकार का लगातार आगामी कई वर्षों तक बने रहना जरूरी है. इसके लिए जरूरी है कि हमारा संवाद जनता से लगातार बना रहे. बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री रविन्द्र राजू ने भी संगठनात्मक विषयों को रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details