हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा सत्र को लेकर 24 अगस्त को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, शिक्षा मंत्री बोले- विपक्ष के हर सवाल का जवाब देंगे - बीजेपी विधायक दल की बैठक

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर सरकार और विपक्ष दोनों अपनी तैयारियों में जुटे हैं. बीजेपी ने अपने विधायक दल की बैठक 24 अगस्त को बुलाई है. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मानसून सत्र को लेकर मंगलवार को चंडीगढ़ में जवाब दिए.

Kanwarpal Gurjar statement on monsoon session
Kanwarpal Gurjar statement on monsoon session

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 22, 2023, 10:41 PM IST

विधानसभा सत्र को लेकर 24 अगस्त को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 25 अगस्त से शुरु होने जा रहा है. उससे पहले सरकार और विपक्ष दोनों अपनी तैयारियों में लगे हैं. सत्र को देखते हुए बीजेपी ने 24 अगस्त को विधायक दल की बैठक बुलाई है. इस बैठक में विपक्ष के सवालों का जवाब देने की रणनीति पर चर्चा होगी. विधानसभा सत्र को लेकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि सरकार की तैयारियां पूरी हैं. जो भी सदस्य सवाल पूछेंगे सरकार उनका पूरी जिम्मेदारी से जवाब देगी.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में कैबिनेट की बैठक: 25 अगस्त से होगा हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र

कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जहां तक विपक्ष के विभिन्न मुद्दों को लेकर तैयारियों का सवाल है, तो वो हर बार ऐसा ही कहते हैं और सरकार हर बार उसका जवाब देती है. चाहे नूंह हिंसा की बात हो या सीईटी की, हर मुद्दे पर सरकार अपना जवाब सदन में रखेगी. इसके साथ ही किसानों के चंडीगढ़ घेराव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पहले ही मुआवजा देने का ऐलान कर दिया था. हरियाणा देश में सबसे ज्यादा मुआवजा किसानों को देता है.

कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा सरकार ने बाढ़ के दौरान हुई मौतों पर उनके परिजनों को चार लाख का मुआवजा तुरंत दिया है. उन्होंने कहा कि जहां तक किसानों को उसकी फसलों के नुकसान के मुआवजे की बात है, वह भी हरियाणा सरकार जल्दी किसानों के खाते में डाल देगी. हरियाणा सरकार पहले से किसानों की समस्या पर गंभीर है. पिछली सरकारों के मुकाबले में हमने 8 गुना ज्यादा किसानों को मुआवजा दिया है. पूरे देश में किसानों को मुआवजे की रकम भी सबसे ज्यादा हरियाणा दे रहा है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा विधानसभा मानसून सत्र 2023: सत्ता पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग तेज, इन मुद्दों पर हंगामा होने के आसार

ABOUT THE AUTHOR

...view details