चंडीगढ़: मंगलवार को चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक (bjp legislature party meeting in chandigarh) होगी. वहीं दूसरी तरफ चंडीगढ़ में ही जननायक जनता पार्टी की अहम बैठक भी बुलाई गई है. बीजेपी और जेजेपी दोनों पार्टियों की अहम बैठक अलग अलग अपनी पार्टी कार्यालयों में होगी. जननायक जनता पार्टी के नेता और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में पार्टी की अहम बैठक बुलाई है.
इस बैठक में पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को बुलाया गया है. ये बैठक पार्टी कार्यालय में मंगलवार दोपहर 2 बजे होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में भिवानी में हुई पार्टी की स्थापना दिवस की रैली को लेकर फीडबैक लिया जाएगा. इस बैठक (jannayak janata party meeting in chandigarh) में जिला परिषद चुनाव समेत कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है. इसके साथ ही हरियाणा बीजेपी ने भी मंगलवार को विधायक दल की अहम बैठक बुलाई है.