नई दिल्ली/चंडीगढ़:हरियाणा में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनैतिक दलों में उठापटक तेज हो गई है. इसी कड़ी में आज दिल्ली में हरियाणा भवन में टिकट के दर्जनों दावेदार पहुंचे. जहां नेताओं ने अपना बायोडाटा सीएम मनोहर लाल को सौंपा. इसके अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी मौके पर मौजूद रहे. टिकट के सभी दावेदारों ने सुभाष बराला से मिलकर अपनी उम्मीदवारी की बात रखी.
टिकटों को लेकर मारामारी शुरू
हरियाणा के चुनावी रण में ताल ठोंकने को अभी से टिकट की मारामारी शुरू हो गई है. सबसे ज्यादा सत्तारूढ़ भाजपा और उसके बाद कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. भाजपा में एक सीट पर टिकट के कम से कम दस दावेदार हैं. हरियाणा में अक्टूबर के मध्य में विधानसभा चुनाव हैं. 15 सितंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी हो सकती है. अधिसूचना जारी होने के एक महीने बाद मतदान संभव हैं. राज्य में 90 विधानसभा सीटें हैं. लोकसभा चुनाव में भारी भरकम जीत हासिल करने वाली भाजपा का टिकट हासिल करना फिलहाल कोई बड़ी जंग जीतने से कम नहीं है.