चंडीगढ़: बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद सोनाली फोगाट बुधवार को चंडीगढ़ पहुंची. यहां उन्होंने पत्रकारों से बिग बॉस से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया. उन्होंने बताया कि बिग बॉस के घर में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनके पास कई प्रोजेक्ट हैं. जिनमें एक पंजाबी फिल्म और एक हिंदी फिल्म भी शामिल है. जिनकी शूटिंग वे जल्द ही शुरू करने वाली हैं.
राजनीति और अभिनय के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे दोनों क्षेत्रों में सक्रिय रहना चाहती हैं. हालांकि अभी तक उन्होंने अभिनय को कम समय दिया है. जबकि राजनीति को ज्यादा समय दिया है. वो पिछले करीब 13 सालों से राजनीति में सक्रिय है. अब अभिनय में भी ज्यादा सक्रिय होना चाहते हैं.
फिल्म और राजनीति दोनों में रहेंगी सक्रिय: सोनाली फोगाट
हालांकि इससे उनके राजनीतिक करियर पर असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि वे अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए भी लगातार काम करती रहेंगी. उन्होंने कहा कि बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद महाराष्ट्र में उन्होंने हरियाणा बीजेपी प्रभारी विनोद तावडे से मुलाकात की थी. उन्होंने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.