चंडीगढ़/दिल्ली:हरियाणा के पूर्व कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव दिल्ली के विकास और अरविंद केजरीवाल के विनाश के बीच होगा. धनखड़ ने कहा कि दिल्ली में अब केजरीवाल की बाजी पलट गई है और लोग बीजेपी के लिए मतदान करेंगे.
'दिल्ली में राष्ट्रीय मुद्दे जरूर उठेंगे'
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल प्रचार के दौरान कई बार कह चुके हैं कि दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय मुद्दे उठा रही है. इस पर धनखड़ ने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है, इसलिए यहां राष्ट्रीय मुद्दे जरूर उठेंगे. धनखड़ यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल पंजाब, हरियाणा और गोवा में भी चुनाव लड़े, लेकिन हार कर वापस आए.
'अरविंद केजरीवाल के पास कैडर नहीं है'
धनखड़ ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा बीजेपी री बड़ी टीम लगी हुई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में केजरीवाल के पास दिल्ली के बाहर का कैडर नहीं है, तो उनका प्रचार करेगा. ओपी धनखड़ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपने कैडर के कुमार विश्वास, योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण जैसे लोगों को भगाने का काम किया है, उसका प्रचार कौन करेगा.