हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई राजस्थान के सह चुनाव प्रभारी नियुक्त, भूपेंद्र यादव को मध्यप्रदेश चुनाव इंचार्ज की जिम्मेदारी - कुलदीप बिश्नोई राजस्थान सह चुनाव प्रभारी

बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने 4 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. शुक्रवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिस्ट जारी की. इस सूची में हरियाणा के दो नेताओं को अलग-अलग राज्यों में अहम जिम्मेदारी मिली है.

bjp leader kuldeep bishnoi
bjp leader kuldeep bishnoi

By

Published : Jul 7, 2023, 5:48 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 7:57 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई को केंद्रीय नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. कुलदीप बिश्नोई को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारियों की लिस्ट जारी की है.

ये भी पढ़ें- मोदी उपनाम मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा बरकरार, गुजरात HC ने खारिज की याचिका

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा प्रहलाद जोशी को प्रदेश चुनाव प्रभारी और नितिन पटेल को सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है. बता दें कि कुलदीप बिश्नोई ने बीते साल ही कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की थी. जिसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि वो कांग्रेस की टिकट पर आदमपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे.

कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफा देने बाद आदमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ. जिसमें कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई विधायक चुने गए हैं. लंबे समय से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी कुलदीप बिश्नोई को कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. अब राजस्थान चुनाव में कुलदीप बिश्नोई को सह चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एक वजह ये भी है कि राजस्थान में बिश्नोई समाज का बड़ा वोट बैंक है. माना जा रहा है कि उसी वोट बैंक को साधने के लिए पार्टी ने कुलदीप बिश्नोई को ये जिम्मेदारी दी है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी ने चार राज्यों में चुनाव प्रभारी घोषित किए, राजस्थान में प्रह्लाद जोशी और MP में भूपेन्द्र यादव को कमान

इसके अलावा केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. भूपेंदर यादव राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं. उनका जन्म स्थान हरियाणा का गुरुग्राम जिला है. भूपेंद्र यादव को एक कुशल नेता के तौर पर बीजेपी में जाना जाता है. भूपेंद्र यादव स्कूल के समय से ही आरएसएस से जुड़े थे. इसलिए उनकी संगठन में पकड़ भी मजबूत है.

Last Updated : Jul 7, 2023, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details