चंडीगढ़: किसान आंदोलन के प्रभाव की वजह से हरियाणा में विपक्ष सरकार को अल्पमत में होने का दावा कर रही है. किसानों के समर्थन में विपक्ष का कहना है कि बीजेपी के विधायक ही अब उनके साथ नहीं है.
ये भी पढ़ें:अविश्वास प्रस्ताव: क्या मनोहर बचा पाएंगे सरकार, जानिए नंबर गेम में कौन मजबूत
अब इस स्थिति में कांग्रेस कॉन्फिडेंस में आ चुकी है. हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने साफ शब्दों में कहा कि कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव सदन में लाएगी और उनका आह्वान है कि जो विधायक सदन के बाहर किसानों की आवाज उठाते रहे हैं वो अब सदन में असलियत सामने लाएं और सरकार के खिलाफ मत दें.
BJP-JJP-निर्दलीय विधायक अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट करें: सैलजा ये भी पढ़ें:जेजेपी के ये 4 विधायक कहीं बिगाड़ न दें मनोहर सरकार का खेल
कुमारी सैलजा ने बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र और राजनीति में सर्वोच्च स्थान जनता और जनभावना का होता है. आज वक्त किसानों के साथ खड़े होने का है, ताकि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित रहे. उन्होंने आगे लिखा की BJP-JJP-निर्दलीय विधायक अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर आज अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट करें और जनता के विश्वास पर खरा उतरें.
ये भी पढ़ें:जेजेपी विधायक के बागी बोल, 'सरकार से जेजेपी को हो जाना चाहिए अलग'
हालांकि सीएम मनोहर और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पूरे कॉन्फिडेंस में हैं लेकिन गठबंधन सरकार के कुछ विधायकों ने भी बागी तेवर अपना लिए है और अब देखना होगा की वोटिंग के समय क्या तस्वीर निकल कर सामने आती है.